TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

UPSC CSE Prelims 2025: आखिरी एक महीने में कैसे करें तैयारी? यहां देखें पूरा स्टडी शेड्यूल

UPSC CSE Prelims 2025: इस साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के पास एक महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में आखिरी एक महीने में परीक्षा की तैयारी कैसे की जाए, इसका पूरा शेड्यूल नीचे विस्तार से बताया गया है।

UPSC CSE Prelims 2025: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2025 अब नजदीक है और यह समय है अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का। दरअसल, इस साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई को किया जाएगा। ऐसे में परीक्षा में एक महीने से भी कम का समय बचा है। हालांकि, सही स्ट्रैटेजी, रिवीजन और टेस्ट प्रैक्टिस से आप अपनी सफलता सुनिश्चित कर सकते हैं। आज हम आपको एक प्रैक्टिकल और प्रभावी स्टडी शेड्यूल के बारे में बताएंगे, जिसे फॉलो करके आप पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर सकेंगे। 1. सिलेबस को करें कंप्लीट और रिवीजन को दें प्रेफरेंस इस समय नए विषय या टॉपिक शुरू करने के बजाय, आपने जो कुछ पढ़ा है उसी की तीव्र और ठोस रिवीजन करें। NCERTs, स्टैंडर्ड बुक्स (Laxmikant, Spectrum, GC Leong, आदि) और शॉर्ट नोट्स का उपयोग करें। हर विषय को 2-3 बार दोहराएं ताकि वह अच्छे से दिमाग में बैठ जाए। 2. डेली स्टडी प्लान: 10-12 घंटे की कुशलता से पढ़ाई दिन को चार हिस्सों में बांटें — सुबह: 2 विषयों का रिवीजन दोपहर: 1 प्रैक्टिस टेस्ट (GS या CSAT) शाम: करेंट अफेयर्स और टॉपिक वाइज न्यूज रात: गलत प्रश्नों का रिव्यू और नोट्स रिविजन हर दिन एक GS सेक्शन + CSAT + करंट अफेयर्स का बैलेंस बनाकर पढ़ें। 3. टेस्ट सीरीज: प्रैक्टिस के बिना सफलता नहीं हर तीसरे दिन एक फुल लेंथ मॉक टेस्ट दें। टेस्ट देने के बाद गलतियों का एनालिसिस करें और उन्हें अपनी नोटबुक में लिखें। बार-बार गलत हो रहे प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें। इससे वास्तविक परीक्षा के तनाव से भी बचा जा सकेगा। 4. करंट अफेयर्स: फाइनल रिविजन और मैप वर्क करंट अफेयर्स का फोकस सिर्फ पढ़ना नहीं, बल्कि फैक्ट्स को याद रखना और लिंक बनाना होना चाहिए। पिछले 1 साल के करंट अफेयर्स को एक बार में दोहराएं। साथ ही, भारत और विश्व का मैप वर्क (भौगोलिक स्थान, जलसंधियां, सीमाएं) जरूर करें, क्योंकि इससे जुड़े प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। 5. CSAT को हल्के में न लें बहुत से अभ्यर्थी CSAT को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे वे क्वालिफाई नहीं कर पाते। हर दिन 1 से 1.5 घंटे CSAT के प्रश्नों का अभ्यास करें। खासकर रीजनिंग, कॉम्प्रिहेन्शन और बेसिक मैथ्स पर फोकस करें। 6. मानसिक शांति और कंसिस्टेंसी बनाए रखें इस आखिरी राउंड में दबाव कम करना, अच्छी नींद लेना और स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है। ध्यान, योग या हल्की कसरत से तनाव को दूर रखें। UPSC Prelims की सफलता अब आपके अनुशासन, निरंतरता और आत्मविश्वास पर निर्भर करती है। आखिरी एक महीने में स्मार्ट वर्क और मॉक टेस्ट आधारित रिविजन से आप अपनी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---