TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Haryana CET 2025 के आवेदन की बढ़ी डेट, जानें कब तक भर सकते हैं फार्म

Haryana CET 2025: हरियाणा CET ग्रुप C के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 14 जून तक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं फीस की बात करें तो उम्मीदवारों को 16 जून तक का समय दिया गया है।

हरियाणा संयुक्त पात्रता परीक्षा फोटो सोर्स News24
Haryana CET 2025: हरियाणा संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) ग्रुप C के लिए आवेदन की डेट बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 14 जून की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए 16 जून की शाम 6 बजे तक का समय दिया गया है। इससे पहले हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 27 मई तक आवेदन करने का समय दिया गया था। यह परीक्षा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप C और ग्रुप D पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। आवेदन की प्रक्रिया 28 मई 2025 से शुरू हुई थी और इच्छुक उम्मीदवार 12 जून 2025 तक कर सकते थे। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 14 जून, 2025 शाम 6 बजे तक की तय की गई थी। वहीं इसे अब बढ़ा दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार hssc.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा सरकार ने की उम्मीदवारों से अपील

हरियाणा सरकार ने 12 जून देर रात को बयान जारी करके आवेदन की तारीख 14 जून तक बढ़ाने के फैसले की जानकारी दी है। वहीं उम्मीदवारों का कहना है कि गुरुवार रात भी उन्हें CET के आवेदन को लेकर तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा। OTP यानी वन टाइम पासवर्ड में भी देरी हुई थी। वहीं, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने बयान जारी करके उम्मीदवारों से अपील की कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन करें और किसी भी अफवाह और गलत नोटिफिकेशन पर ध्यान न दें। ये भी पढें- JAC 12th Arts Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट हुआ जारी, जानें कितने स्टूडेंट हुए पास

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एलिजिबिलिटी की बात करें तो ग्रुप C पदों के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है, जबकि ग्रुप D पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। SC, ST, OBC, विधवा महिलाएं और पूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

कैसे होगी परीक्षा?

हरियाणा CET के सिलेबस में जनरल अवेयरनेस, हरियाणा जनरल नॉलेज, मैथ, रीजनिंग, जनरल साइंस, हिंदी, अंग्रेजी और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। ग्रुप C की मुख्य परीक्षा में वेटेज इस प्रकार रहेगा- हरियाणा जनरल नॉलेज को 20 प्रतिशत, कंप्यूटर को 10 प्रतिशत और विषय विशेष प्रश्नों को 70 प्रतिशत वेटेज मिलेगा। ये भी पढें- CBSE या ICSE – स्कूल एजुकेशन के लिए कौन सा बोर्ड है बेहतर?


Topics:

---विज्ञापन---