GCET result 2023: तकनीकी शिक्षा निदेशालय गोवा ने गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GCET 2023) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे goacet.in पर जाकर अपने अंकों की जांच कर सकते हैं।
राज्य के विश्वविद्यालयों और इससे संबद्ध कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी समेत अन्य कार्यक्रमों में दाखिले के लिए 13 और 14 मई को जीसीईटी का आयोजन किया गया था। छात्रों को अब गोवा सीईटी 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जीसीईटी 2023 काउंसलिंग मेरिट रैंक, उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई वरीयता और सीटों की उपलब्धता के बाद, प्रशासन निकाय उम्मीदवारों को सीटें आवंटित करेगा।
रिजल्ट चेक का सीधा लिंक