TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

DU PG Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय पीजी प्रवेश की तीसरी मेरिट लिस्ट कल इस समय होगी जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

DU Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज (PG) में प्रवेश के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों के पास अब आधिकारिक वेबसाइट –admission.uod.ac.in पर आवेदन करने के लिए 16 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक का समय है। जबकि अब छात्रों के पास तीसरी मेरिट लिस्ट […]

DU Admission 2022
DU Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज (PG) में प्रवेश के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों के पास अब आधिकारिक वेबसाइट -admission.uod.ac.in पर आवेदन करने के लिए 16 दिसंबर की रात 11:59 बजे तक का समय है। जबकि अब छात्रों के पास तीसरी मेरिट लिस्ट के खिलाफ आवेदन करने के लिए 16 दिसंबर तक का समय है, कॉलेजों के पास तीसरी मेरिट लिस्ट के खिलाफ आवेदन करने वाले छात्रों के आवेदनों को वेरिफिकेशन और मंजूरी करने के लिए 17 दिसंबर की शाम 5 बजे तक का समय होगा। उसके बाद, उम्मीदवारों के पास अपना कोर्स शुल्क जमा करने के लिए 18 दिसंबर, 2022 को रात 11:59 बजे तक का समय होगा। CUET 2023: सीयूईटी यूजी और पीजी का एग्जाम शेड्यूल जारी, जानें सिलेबस समेत रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

DU Admission 2022: ऐसे चेक कर पाएंगे तीसरी मेरिट लिस्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर जाएं।
  • दिखाई देने वाले होमपेज पर, नवीनतम सूचनाओं पर जाएं।
  • डीयू पीजी प्रवेश 2022 के लिए सीधा लिंक खोजें।
  • लिंक पर क्लिक करें और डीयू थर्ड मेरिट लिस्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • मेरिट लिस्ट को ध्यान से देखें।
  • डाउनलोड करें, सहेजें। और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें।
इससे पहले, तीसरी मेरिट लिस्ट के खिलाफ पूरी प्रवेश प्रक्रिया 15 दिसंबर तक समाप्त होने वाली थी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि तीसरी लिस्ट के बाद कोई अन्य मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी या नहीं। तीसरी मेरिट लिस्ट की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विभागों और कॉलेजों में कोई भी सीट खाली रहने पर आगे की मेरिट लिस्ट जारी करेगी। और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---