DU Merit List 2022 LIVE Updates: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में एडमिशन लेने वालों छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आ रह है। सुप्रीम कोर्ट ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज की याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सेंट स्टीफंस कॉलेज की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के 12 सितंबर के फैसले पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
बता दें कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने 100 फीसदी सीटों पर सीयूईटी स्कोर से एडमिशन लेने से इनकार किया था। 25 फीसदी सीटों पर इंटरव्यू से दाखिला लेने की मांग को लेकर याचिका लगाई थी।
अब इस निर्णय के बाद बताया जा रहा है कि डीयू आज, 19 अक्टूबर 2022 को शाम 5 बजे पहली मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है, लेकिन इस तारीख का और आगे बढ़ना भी संभव है। वहीं यूनिवर्सिटी की ओर से इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद सेंत स्टीफेंस कॉलेज को CUET स्कोर के आधार पर ही एडमिशन लेना होगा।
अभीपढ़ें– शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें