CUET PG 2022 Result: लगभग 3.57 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) का परिणाम आज, 26 सितंबर को घोषित किया जाएगा। NTA ने भारत के 500 शहरों और बाहर के 13 शहरों में 1 सितंबर से 12 सितंबर के बीच CUET PG 2022 आयोजित किया। जैसे ही सीयूईटी पीजी परिणाम घोषित किया जाता है, उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट - cuet.nta.nic.in पर देख सकते हैं।
यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा है कि विभिन्न विश्वविद्यालयों में पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा सीयूईटी पीजी का परिणाम आज शाम 4 बजे घोषित किए जाएगा।
बता दें शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए CUET PG 2022 के माध्यम से 66 केंद्रीय और भाग लेने वाले विश्वविद्यालय छात्रों को प्रवेश देंगे।
बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया गया था। इस परीक्षा के रिजल्ट के बाद ही इन कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
अभीपढ़ें– शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें