CUET PG 2022 Result: यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) 26 सितंबर, सोमवार शाम 4 बजे सीयूईटी-पीजी परिणाम घोषित करेगी। उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। फाइनल आंसर-की 16 से 18 सितंबर, 2022 को जारी की गई थी, जबकि 18 सितंबर आपत्तियां उठाने की आखिरी तारीख थी।
बता दें कि परिणाम की तारीख की घोषणा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुख एम जगदीश कुमार द्वारा पहले ही बता दी गयी थी। NTA ने लगभग 3.57 लाख उम्मीदवारों के लिए भारत के 500 शहरों और बाहर के 13 शहरों में 1 सितंबर से 12 सितंबर के बीच CUET PG 2022 आयोजित किया था।
- अंत में रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट लें।
इस आधार पर मिलेगा एडमिशन
बता दें कि स्टूडेंट को कॉलेज में एडमिशन के लिए सीटों की उपलब्धता, रिजर्वेशन, रिलेक्शेसन, कोर्स में एडमिशन के लिए टेस्ट में मिले नंबर, यूनिवर्सिटी की एडमिशन पॉलिसी आदि के ऊपर निर्भर रहना होगा। टाइ होने की स्थिति में स्टूडेंट को 12वीं क्लास में मिले नंबर और सीयूईटी स्कोर के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
अभीपढ़ें– शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें