CMAT Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किए गए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2023 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 28 मई को ही जारी हो सकता है। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
इस परीक्षा में जिन भी छात्रों ने भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। छात्र नीचे दी गई लिंक के माध्यम से भी इसे एक क्लिक में चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2023 का आयोजन 4 मई 2023 को देशभर में किया गया था। इस परीक्षा में 50 हजार से भी ज्यादा छात्रों ने भाग लिया था जिन्हें अपने परिणाम का लंबे समय से इंतजार है।