CBSE Board Exam 2023: कक्षा 12वीं परीक्षा कल से शुरू, परीक्षा से पहले छात्र इन चीजों का रखें खास ध्यान
Haryana Board Compartment Admit Card 2023
CBSE Board Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा कल 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं।
CBSE Board 12th Exam
डेटशीट के अनुसार सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 5 अप्रैल तक चलेगी वहीं कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 21 मार्च तक कराई जाएगी। परीक्षा के लिए छात्रों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।
इस साल सीबीएसई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कुल 38 लाख 83 हजार 710 बच्चे शामिल होंगे जिसमें से 21 लाख 86 हजार 940 बच्चे हाईस्कूल के और 16 लाख 96 हजार 770 बच्चे इंटरमीडिएट के हैं।
सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 7240 केंद्रों पर और इंटरमीडिएट की परीक्षा 6759 केंद्रों पर होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 76 विषयों के लिए होगी। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 115 विषयों की परीक्षाएं होंगी। सीबीएसई विदेशों में भी परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा भारत से बाहर 26 देशों में होगी।
छात्रों के एडमिट कार्ड में परीक्षा गाइडलाइन (CBSE Board Exam Guidelines) से लेकर रोल नंबर तक सभी जानकारियां दी गई हैं। परीक्षा सेंटर पहुंचने से पहले स्टूडेंट्स इन गाइडलाइन को फॉलो करें-
परीक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइन्स
- छात्र सबसे पहले एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर के बारे में ठीक से पता कर लें। ऐसा करने से परीक्षा के दिन आपको सेंटर तक पहुंचने में समस्या नहीं होगा।
- एडमिट कार्ड को ध्यान से अपने बैग में रख लें क्योंकि अगर आपके पास एडिट कार्ड नहीं होगा तो आपको एग्जाम सेंटर में बैठने का अवसर नहीं दिया जाएगा।
- परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इस बात का बेहद खास ध्यान रखें कि परीक्षा का समय 10:30 है ऐसे में छात्रों को करीब 1 घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। लेट होने की स्थिति में छात्रों को परीक्षा सेंटर में जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।
- जो भी छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे इस बात का खास ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर में जाते वक्त उनके पास कोई भी गैजेट न हो। यानी छात्रों को एग्जाम सेंटर के अंदर मोबाइल फोन, कम्युनिकेशन डिवाइस आदि ले जाने की अनुमति नहीं है।
- इस बात का भी पूरा ख्याल रखें कि परीक्षा के दिन छात्र अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में ही आएं।
- छात्र कोरोना के नियमों का भी पूरा ख्याल रखें और मास्क पहनकर ही एग्जाम सेंटर के अंदर जाएं।
- आपको बता दें कि छात्रों को एग्जाम हॉल के अंदर भी कई गाइडलाइन का पालन करना होगा। छात्रों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए भी 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
- एग्जाम पूरा होने पर भी बिना टीचर के निर्देश के एग्जाम हॉल से बाहर न जाएं और आंसर शीट को जरूर रिवाइज कर लें।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.