BSEH 2023 revised date sheet: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 10वीं और 12वीं दोनों बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। संशोधित डेट शीट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.inपर उपलब्ध है।
संशोधित डेटशीट के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी. कक्षा 10 की परीक्षाएं 25 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएं 28 मार्च, 2023 को समाप्त होंगी. परीक्षा एक ही शिफ्ट में - दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, 11 जनवरी 2023 को जारी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 के लिए जारी डेटशीट में दिनांक 13 और और 14 मार्च 2023 को होने वाली परीक्षाओं में प्रशासनिक आधार पर परस्पर बदलाव किया गया है। संशोधित डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
और पढ़िए –UGC NET Admit card 2023: यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोडयहां संशोधित डेट शीट चेक के लिए सीधा लिंक दिया गया है