TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Bihar DCECE 2023 Result: बिहार पॉलिटेक्निक, पैरा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से करें चेक

Bihar DCECE 2023 result: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड, (BCECE) ने पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग, पैरा मेडिकल इंटरमीडिएट लेवल और पैरा मेडिकल सेकेंडरी लेवल का रिजल्ट (BCECE DCECE Result 2023) जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार DCECE[PE/PM/PMM]-2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार डिप्लोमा सर्टिफिकेट […]

Bihar DCECE 2023 Result
Bihar DCECE 2023 result: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड, (BCECE) ने पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग, पैरा मेडिकल इंटरमीडिएट लेवल और पैरा मेडिकल सेकेंडरी लेवल का रिजल्ट (BCECE DCECE Result 2023) जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार DCECE[PE/PM/PMM]-2023 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (DCECE) 2023 (PE/PM/PMM), परीक्षा 24 जून और 25 जून को आयोजित की गई थी। उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा को क्वालीफाई किए हैं, उन्हें BCECE DCECE 2023 की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए शामिल होना होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स को सबमिट करना होगा। जल्द ही काउंसलिंग की डेट भी जारी की जाएगी। “Rank Card of DCECE[PE/PM/PMM]-2023” रिजल्ट चेक करने का सीधा लिंक

Bihar DCECE 2023 Result: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर, “DCECE[PE/PM/PMM]-2023 का रैंक कार्ड” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज जारी होगा
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट लें।


Topics:

---विज्ञापन---