AYUSH NEET UG Counselling 2022: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) आज, 6 दिसंबर को आयुष नीट यूजी काउंसलिंग 2022 (AYUSH NEET Counselling 2022) राउंड 2 के लिए सीटें अलॉटेड करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया हैं। सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 7 दिसंबर, 2022 को समाप्त होगी। अलॉटमेंट प्रक्रिया की खत्म होने के बाद 8 दिसंबर को उम्मीदवार एएसीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.inपर रिजल्ट देख सकेंगे।
बता दें जिन उम्मीदवारों को राउंड 2 में सीट अलॉट की जाएगी उन्हें 9 दिसंबर से 17 दिसंबर तक अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।
चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।
AACCC NEET UG आयुष काउंसलिंग के दो और राउंड आयोजित करेगा राउंड -3 या मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 या एमओपी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से शुरू होगा और 27 दिसंबर, 2022 तक जारी रहेगा। जबकि आयुष नीट यूजी मॉप-अप राउंड रपरिणाम 30 दिसंबर को घोषित किया जाएगा, आयुष नीट के दौर में खाली रिक्ति यूजी सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 18 जनवरी को घोषित किया जाएगा।
औरपढ़िए –शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें