उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां मामूली विवाद ने बड़ी मारपीट का रूप ले लिया. शहर के विजय नगर चौराहा पर स्थित एक जनरल स्टोर के मालिक शिवचंद ने जब ग्राहक शिवम यादव से सामान के पैसे मांगे तो विवाद खड़ा हो गया. शिवम ने पैसे देने के बजाय दुकानदार के साथ गाली गलौज शुरू कर दी और फिर फोन करके अपनी दो बहनों को भी मौके पर बुला लिया. इसके बाद जो हुआ उसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी क्योंकि मामला सिर्फ कहासुनी तक सीमित नहीं रहा.
सरेराह मचाया गया भारी हंगामा
शिवम के बुलावे पर उसकी दोनों बहनें अश्वि यादव और नीतू यादव दो कारों में सवार होकर वहां पहुंचीं. इनमें से अश्वि यादव सोशल मीडिया पर अपने डांस रील्स के लिए काफी मशहूर है और उसके हजारों फॉलोअर्स हैं. आरोप है कि दोनों बहनों ने अपने भाई का साथ देते हुए दुकानदार पर हमला कर दिया और दुकान के बाहर खड़ी बाइक में जमकर तोड़फोड़ की. इस हंगामे के दौरान शिवम ने दुकानदार को इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि उसके कान का पर्दा फट गया जबकि आरोपी कार की छत पर चढ़कर सरेआम धमकियां देते रहे.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: आदमी एक, बैंक अकाउंट 4,200… कॉलेज छोड़ बना साइबर क्राइम का सरगना, मां भी थी क्राइम पार्टनर
---विज्ञापन---
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई
इस पूरी घटना का वीडियो पास खड़े किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर लिया था जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा था कि कैसे ये लोग कानून की धज्जियां उड़ाते हुए मारपीट और तोड़फोड़ कर रहे हैं. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए कि शुरुआत में उसकी शिकायत नहीं सुनी गई और थाने में तैनात एक सिपाही ने उसके साथ बदतमीजी की. जब वीडियो का दबाव बढ़ा तब कहीं जाकर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की.
तीन महीने बाद हुई गिरफ्तारी पर सवाल
हैरानी की बात यह है कि घटना के करीब तीन महीने बीत जाने के बाद अब पुलिस ने यूट्यूबर अश्वि यादव और उसकी बहन नीतू को गिरफ्तार किया है. हालांकि पुलिस ने दोनों बहनों का चालान शांति भंग की धाराओं में किया है जिसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है क्योंकि मामला गंभीर चोट और धमकी से जुड़ा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया की शोहरत किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं देती है.