गुजरात के वडोदरा के एक 17 साल के छात्र ने परीक्षा के तनाव से बचने के लिए एक चौंकाने वाला कदम उठाया. 11वीं की पढ़ाई के दबाव से परेशान यह किशोर घर की तिजोरी से 3 लाख रुपये लेकर गोवा भाग गया. इन पैसों में उसकी बहन की UPSC कोचिंग की फीस भी शामिल थी. मंगलवार आधी रात को घर से निकले इस छात्र ने पहले टैक्सी से मुंबई का रुख किया, वहां से एक दोस्त को लिया और फिर गोवा पहुंच गया.
पुलिस ने छात्र को गोवा के एक बीच से पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, छात्र ने दो दिनों में करीब 50,000 रुपये खर्च कर दिए थे. पूछताछ में उसने बताया कि वह पढ़ाई के बोझ से 'दम घुटता' हुआ महसूस कर रहा था और बस कुछ समय के लिए शांति चाहता था. उसने बताया था कि वह एक सप्ताह के बाद घर लौट जाता. पुलिस ने काउंसलिंग के बाद उसे परिवार को सौंप दिया है.
---विज्ञापन---
आधी रात घर से निकला
छात्र आधी रात में चुपके से अपने घर से निकला था. उसने 12 बजे अपने मां और बहन को सोने के लिए कहा और खुद भी अपने कमरे में चला गया. रात में कुछ भी असामान्य नहीं था. अगली सुबह जब घरेलू सहायक 9.30 बजे आई तो घर का गेट खुला हुआ था. घर से बच्चा भी गायब मिला. परिवार वालों को फिर पता चला कि घर से तीन लाख रुपये भी गायब हैं.
---विज्ञापन---
ऐसे पकड़ा गया
छात्र का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. उसने घर छोड़ने से पहले अपने स्कूल टीचर को मैसेज करके कहा था कि आज वह क्लास में नहीं आ पाएगा. बच्चे को काफी तलाशने के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पता चला कि वह आधी रात करीब 1.45 बजे बैग के साथ अपने घर से बाहर निकला था. उसने अपने फोन में नया सिम कार्ड डाला था, जिसकी वजह से पुलिस उसे पकड़ पाई. जब पुलिस ने उस फोन का लोकेशन चेक किया तो पता चला कि वह गोवा में है.