TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

कानपुर में कपड़ा व्यापारी के पौत्र की अपहरण के बाद हत्या, अल्लाह-हु-अकबर कहते हुए मांगी गई थी 30 लाख की फिरौती

student kidnapped and murder in kanpur: यूपी के कानपुर में एक बड़े कपड़ा व्यापारी के पौत्र की सोमवार देर रात अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी के पौत्र कुशाग्र 10वीं का छात्र था और सोमवार को वह कोचिंग के लिए गया हुआ था। मामले में कुशाग्र की टीचर के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 31, 2023 12:19
Share :

student kidnapped and murder in kanpur: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ओर से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यूपी पुलिस को लगातार निर्देश दिए जाते रहे हैं। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश में अपराधियों के बुलंद होते हौंसलों के किस्से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के कानपुर से सामने आया, जहां शहर के एक बड़े कपड़ा व्यापारी के पौत्र की सोमवार देर रात अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कपड़ा व्यापारी के पौत्र कुशाग्र 10वीं का छात्र था और सोमवार को वह कोचिंग के लिए गया हुआ था। मामले में कुशाग्र के घर पर किडनैपर्स की ओर से एक लेटर भी छोड़ा गया था, जिसमें अल्लाह-हु-अकबर कहते हुए 30 लाख की फिरौती मांगी गई थी। मामले में कुशाग्र की टीचर के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा कि आरोपी ने प्रेम प्रसंग के शक में करोबारी के बेटे की हत्या कर दी और फिर अपहरण व फिरौती की साजिश रची।

घर से कोचिंग के लिए निकला था छात्र

मिली जानकारी के अनुसार, कानपुर स्थित रायपुरवा के रहने वाले कपड़ा व्यापारी संजय कनोडिया पीरोड पर कपड़ों का बड़ा कारोबार चलाते हैं। वहीं उनका पौत्र कुशाग्र कानपुर कैंट के जयपुरिया स्कूल में हाई स्कूल का छात्र है। इसके साथ ही कुशाग्र के पिता मनीष कनौडिया सूरत में कपड़ों का अपना कारोबार संभालते हैं। परिजनों ने बताया कि सोमवार को कुशाग्र अपनी स्कूटी से शाम को तकरीबन 4:30 बजे स्वरूपनगर स्थित अपनी कोचिंग सेंटर पर गया था। देर शाम तकरीबन 7:30 बजे कुशाग्र के परिवार वालों की ओर से जब घर का कुछ जरूरी सामान लाने के लिए कुशाग्र के नंबर पर कॉल किया गया तो उसका नंबर बंद मिला। इसके बाद किसी अनहोनी के डर से घबराए परिजनों ने कोचिंग सेंटर के साथ कुशाग्र के दोस्तों से फोन करके उसकी जानकारी ली लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को उसके अपहरण की सूचना दी।

घर में लेटर फेंका लेटर, अल्लाह-हु-अकबर लिखकर मांगी फिरौती


बड़े कपड़ा व्यापारी के बेटे के अपहरण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए, जिसके बाद पुलिस टीम ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए छात्र की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच परिवार को घर में अपहर्ताओं की ओर से मांगी गई फिरौती से जुड़ा एक लेटर भी मिला, जिसे किडनैपर्स घर में फेंककर गए थे। घर में फिरौती लेटर में लिखा था, “मैं नहीं चाहता आपका त्यौहार बर्बाद हो। आप मेरे हाथ में पैसे रखो और लड़का 1 घंटे बाद आपके पास होगा। अल्लाह हु अकबर”।

फिरौती की खबर पर कारोबारी के घर पर लगा अधिकारियों का जमावड़ा

फिरौती भरा लेटर मिलने के बाद सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर, जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी, नीलाब्जा चौधरी, एडीसीपी आरती सिंह फोर्स के साथ कारोबारी के घर पहुंचे। लेटर के आधार पर जांच की गई तो पुलिस को जीटी रोड स्थित गुंजन टॉकीज के पास कुशाग्र की स्कूटी लावारिस अवस्था में खड़ी पाई गई। इसके साथ ही पुलिस ने छात्र के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के सहारे एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। सीसीटीवी फुटेज में यह युवक कारोबारी के घर के पास पहुंचकर फिरौती वाला पत्र फेंकता हुआ दिखाई दिया था। इस मामले में छानबीन के बाद पुलिस ने दो युवकों और युवतियों को गिरफ्त में लिया है।

ट्यूशन टीचर के घर मिला कुशाग्र का शव, प्रेम प्रसंग के शक में हुई हत्या

पुलिस टीम कुशाग्र के अपहरण के मामले में तेजी के साथ छानबीन कर रही थी, इसी बीच लेटर फेंकने वाले ने मामले को लेकर बड़ा राज खोला जिसके बाद पुलिस कुशाग्र की टीचर के बॉयफ्रेंड के घर पहुंची, वहां पुलिस को कुशाग्र का शव फजलगंज के ओमपुरवा में महिला ट्यूशन टीचर के बॉयफ्रेंड के घर से मिला। महिला ट्यूशन टीचर के बॉयफ्रेंड के घर पर शव मिलने के बाद आरोपी बॉयफ्रेंड प्रभात शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले पूछताछ के दौरान आरोपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि उसे संदेह था कि उसकी प्रेमिका और कुशाग्र के बीच प्रेम संबंध चल रहा है, इसी शक के बाद उसने कुशाग्र की हत्या कर अपहरण और फिरौती की साजिश रची थी। कुशाग्र की हत्या के बाद उसने शव को अपने घर में ही छिपा दिया था।

HISTORY

Written By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 31, 2023 12:18 PM
संबंधित खबरें
Exit mobile version