TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Wipro: हफ्ते में 3 दिन ऑफिस आना जरूरी, पालन न करने वालों को दी चेतावनी- रिपोर्ट

Wipro Work From Office: सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी विप्रो ने सभी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम ऑफिस को जरूरी कर दिया है, जिसका पालन करना सभी के लिए जरूरी है।

Wipro Work From Office: भारत की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी विप्रो की ओर से अपने कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है। कर्मचारियों को नई हाइब्रिड कार्य नीति का पालन करने के लिए कहा गया है। विप्रो द्वारा हाइब्रिड कार्य नीति को कर्मचारियों के लिए 15 नवंबर से लागू किया जाएगा। अगर इस नीति का पालन करने में कोई विफल रहा तो उसे परिणाम भुगतने होंगे।

सभी के लिए नीति का पालन करना जरूरी

विप्रो ने अपने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि 15 नवंबर से कर्मचारियों के लिए हाइब्रिड कार्य नीति को लागू कर दिया जाएगा, जिसका पालन करने में अगर कोई लगातार विफल रहा तो 7 जनवरी, 2024 से परिणाम भुगतने होंगे। कर्मचारियों को नीति के तहत हफ्ते में कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर काम करना होगा। ये भी पढ़ें- HDFC Bank बंद कर रहा है अपना सबसे ज्यादा ब्याज दर वाला FD प्लान, यहां करें चेक परिणामों में प्रबंधकों और नेताओं के साथ विश्वास और विश्वसनीयता की हानि, प्रदर्शन और वर्क क्वालिटी में कमी, तनाव में वृद्धि, संघर्ष और टीमों में असंतोष शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा विप्रो की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। आपको बता दें कि विप्रो ने 6 नवंबर 2023 को इस संदेश को जारी किया था। कंपनी टीसीएस और इंफोसिस जैसे साथियों का पालन करती है, जो अपने कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन और महीने में 10 दिन ऑफिस आकर करने का आदेश देती हैं।

टीम वर्क बढ़ाने का उद्देश्य

विप्रो ने 15 नवंबर से सभी कर्मचारियों के लिए हफ्ते में तीन दिन आना तय कर दिया है। सभी कर्मचारियों के लिए हफ्ते में कम से कम 3 दिन आना जरूरी है। इस नियम को पालन करने के पीछे का उद्देश्य टीम वर्क को बढ़ावा देना है। लोगों के बीच आमने-सामने बातचीत की सुविधा प्रदान करने के साथ विप्रो की संस्कृति को मजबूत करना है। फिलहाल, कंपनी द्वारा इसे देश, स्थानीय कानून और समझौतों के आधार पर कस्टमाइज्ड किया जाएगा। विशिष्ट यूरोपीय देशों के लिए, दिशानिर्देशों को परिभाषित करने के लिए कर्मचारी प्रतिनिधित्व समूहों के साथ परामर्श लागू हो सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---