TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Why Market is Down: शेयर बाजार में भूचाल! 600 अंक गिरा सेंसेक्स, जानें क्‍यों ग‍िर रहा Share Market

Stock Market Crash: सोमवार को शेयर बाजार में भूचाल सा मच गया. शेयर बाजार 600 अंक नीचे पर कारोबार कर रहा है और Nifty-50 भी 225 अंक से ज्यादा टूट गया है. ड‍िफेंस और इंड‍िगो के शेयर में भयंकर ग‍िरावट देखी गई है. जानें आज शेयर बाजार क्‍यों ग‍िर (Why Market is Down) रहा है?

शेयर बाजार में आज जोरदार ग‍िरावट देखी जा रही है.

Why Market is Down Today: आज सोमवार 8 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में जैसे भूचाल ही आ गया है. सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों में ग‍िरावट दर्ज की गई है. न‍िफ्टी 50 आज 225.90 (0.86%) ग‍िरकर 25960.55 पर और सेंसेक्‍स 609.68 अंक (0.71%) ग‍िरकर 85102.69 पर बंद हुआ. NIFTY बैंक आज 538.65 अंक ग‍िरकर 59238.55 पर बं हुआ. जबक‍ि NIFTY IT, 112.95 अंक टूटकर 38590.70 पर और बीएसई स्‍मॉलकैप 1126.09 अंक की भारी ग‍िरावट के साथ 49967.14 पर बंद हुआ.

निवेशकों को एक ही सेशन में 7 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा का नुकसान हुआ, क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सेशन के 471 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 463.6 लाख करोड़ रुपये हो गया. इंड‍िगो एयरलाइन्‍स और ड‍िफेंस के शेयरों में आज ग‍िरावट देखी गई.

---विज्ञापन---

क्‍यों ग‍िरा आज शेयर बाजार

आज शेयर बाजार में निवेशकों ने अलग-अलग सेगमेंट के स्टॉक बेचे. मार्केट में गिरावट के मुख्य कारणों में भारतीय रुपये में कमजोरी, लगातार विदेशी कैपिटल का बाहर जाना, US फेड के पॉलिसी फैसले से पहले सावधानी और जापानी बॉन्ड यील्ड में उछाल शामिल हैं.

---विज्ञापन---

  1. रुपये की कमजोरी
    भारतीय रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर के पास है. सोमवार को, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने की वजह से घरेलू करेंसी US डॉलर के मुकाबले गिरकर 90.15 पर आ गई. ऐसा लगता है कि इससे मार्केट सेंटिमेंट को बड़ा झटका लगा है.
  2. FIIs की लगातार बिकवाली
    FIIs इस साल जुलाई से भारतीय इक्विटी बेच रहे हैं. कैश सेगमेंट में, उन्होंने जुलाई से अब तक 1.60 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा के भारतीय स्टॉक बेचे हैं. दिसंबर के सिर्फ पांच सेशन में, उन्होंने भारतीय बाजार में 10404 करोड़ रुपये के स्टॉक बेचे हैं.
  3. US फेड पॉलिसी के नतीजे से पहले न‍िवेशक फूंक कर रख रहे कदम
    मार्केट का फोकस 10 दिसंबर को US फेड के इंटरेस्ट रेट के फैसले पर है. हालांकि इस बात की बहुत उम्मीद है कि सेंट्रल बैंक रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करेगा, लेकिन रिटेल इन्वेस्टर किसी नेगेटिव सरप्राइज के असर से बचने के लिए बिकवाली कर रहे हैं.
  4. भारत-US ट्रेड डील पर अनिश्चितता
    हालांकि भारत और US से संभावित डील के बारे में पॉजिटिव संकेत मिले हैं, लेकिन डील के समय और आखिरी रूप को लेकर अभी भी अनिश्चितता है. जैसा कि ब्लूमबर्ग ने बताया, US स्टेट डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत जारी रखने के लिए इस हफ्ते भारत आएंगे.


Topics:

---विज्ञापन---