दो फसलों से हुई इतनी भारी कमाई
पहली दो फसलों में उन्हें 40 लाख रुपये की भारी आय हुई और बाकी फसलों से उन्हें 80 लाख रुपये तक की आय की उम्मीद है। राजेश और नागेश द्वारा अपने खेत में उगाए गए टमाटरों की कीमत शुरुआत में 100 रुपये प्रति किलोग्राम थी। कुल मिलाकर, उन्होंने अब तक 2000 बक्से बेचे हैं, जिनमें से प्रत्येक का वजन 30 किलोग्राम है और कुल 40 लाख रुपये का लाभ कमाया है। केरल और तमिलनाडु से व्यापारी उनका टमाटर खरीदने आ रहे हैं।पिता को है गर्व
उनके पिता कृष्णाशेट्टी को अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व है और वे उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। अब टमाटर की खेती से जो पैसा उन्होंने कमाया है, उससे वे अपना घर बनाना चाहते हैं और अपनी जमीन खरीदना चाहते हैं। यह पहली बार नहीं है कि टमाटर की खेती से किसी किसान की मेहनत सफल हुई हो। हाल के दिनों में टमाटर की कीमत में उछाल कई अन्य टमाटर किसानों के लिए भी किस्मत लेकर आ रहा है। ऐसी ही कहानी है महाराष्ट्र के तीन भाइयों की; उनमें से एक किसान है, दूसरा रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) में वैज्ञानिक है, और तीसरा जल संरक्षण विभाग में एक अधिकारी है। इन तीनों भाइयों ने मिलकर अपनी 25 एकड़ जमीन में टमाटर की खेती की और इस खेती ने इन्हें करोड़पति बना दिया।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---