TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Wipro, Nestle, ONGC, IOC से भी अमीर है तिरुपति मंदिर, खड़े हो जाएंगे कान इतनी है संपत्ति

नई दिल्ली: तिरुपति के विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की कुल संपत्ति 2.5 लाख करोड़ रुपये (लगभग 30 अरब डॉलर) से अधिक है, जो आईटी सर्विस फर्म विप्रो, खाद्य और पेय कंपनी नेस्ले और तेल दिग्गज ओएनजीसी और आईओसी के बाजार पूंजीकरण से अधिक है। तिरुपति के पीठासीन देवता को समर्पित मंदिर के रखवाले तिरुमाला […]

नई दिल्ली: तिरुपति के विश्व प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की कुल संपत्ति 2.5 लाख करोड़ रुपये (लगभग 30 अरब डॉलर) से अधिक है, जो आईटी सर्विस फर्म विप्रो, खाद्य और पेय कंपनी नेस्ले और तेल दिग्गज ओएनजीसी और आईओसी के बाजार पूंजीकरण से अधिक है। तिरुपति के पीठासीन देवता को समर्पित मंदिर के रखवाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 1933 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार अपनी निवल संपत्ति घोषित की। मंदिर की संपत्ति में बैंकों में 10.25 टन सोना, 2.5 टन सोने के आभूषण जमा है, बैंकों में जमा लगभग 16,000 करोड़ रुपये और पूरे भारत में 960 संपत्तियां शामिल हैं। ये सभी कुल मिलाकर 2.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हैं। अभी पढ़ें Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, पंप जाने से पहले जानें भाव स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी कीमत पर तिरुपति मंदिर की कुल संपत्ति कई ब्लू-चिप भारतीय कंपनियों से ज्यादा है। शुक्रवार को कारोबार के अंत में बेंगलुरु की विप्रो का मार्केट कैप 2.14 लाख करोड़ रुपये था, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट का मार्केट कैप 1.99 लाख करोड़ रुपये था। स्विस बहुराष्ट्रीय खाद्य और पेय प्रमुख नेस्ले की भारत इकाई, जिसका बाजार पूंजीकरण 1.96 लाख करोड़ रुपये है, का मूल्य भी इससे कम था।

इन कंपनियों का बाजार मूल्य मंदिर ट्रस्ट की कुल संपत्ति से अधिक

केवल करीब दो दर्जन कंपनियों का बाजार मूल्य मंदिर ट्रस्ट की कुल संपत्ति से अधिक है। इसमें इनमें अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (17.53 लाख करोड़ रुपये), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (11.76 लाख करोड़ रुपये), एचडीएफसी बैंक (8.34 लाख करोड़ रुपये), इंफोसिस (6.37 लाख करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (6.31 लाख करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (5.92 लाख करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (5.29 लाख करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (4.54 लाख करोड़ रुपये) और आईटीसी (4.38 लाख करोड़ रुपये) शामिल हैं। अभी पढ़ें Gold Price Update: सोने के चढ़े दाम तो चांदी ने मारी बड़ी छलांग, खरीदारी के पहले यहां जानें ताजा भाव मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) समृद्ध और समृद्ध होता जा रहा है। मंदिर में भक्तों द्वारा चढ़ाए जाने वाले नकद और सोने के चढ़ावे में वृद्धि जारी है और बैंकों में सावधि जमा भी ब्याज दरों में वृद्धि के मद्देनजर अधिक आय पैदा कर रहे हैं। अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: