TrendingMauni Amavasya 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUnion Budget 2025Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

TATA कंपनी चाहती है आपको पार्टनर बनाना, केवल 10 हजार रुपये में ऐसे जुड़ें, होगी जबरदस्त कमाई

नई दिल्ली: COVID-19 महामारी के दौरान कई उद्योगों, कंपनियों, व्यवसायों को बंद होते देखा गया है। हालांकि, इसी अवधि में चिकित्सा क्षेत्र में भारी वृद्धि देखी गई। इसी अवधि के दौरान चिकित्सा और आपातकालीन सेवा कंपनियों के कारोबार में अरबों की वृद्धि हुई है और शेयर बाजार में भी उच्च स्तर देखने को मिल रहा […]

नई दिल्ली: COVID-19 महामारी के दौरान कई उद्योगों, कंपनियों, व्यवसायों को बंद होते देखा गया है। हालांकि, इसी अवधि में चिकित्सा क्षेत्र में भारी वृद्धि देखी गई। इसी अवधि के दौरान चिकित्सा और आपातकालीन सेवा कंपनियों के कारोबार में अरबों की वृद्धि हुई है और शेयर बाजार में भी उच्च स्तर देखने को मिल रहा है। अभी पढ़ें Petrol Diesel Price Today: जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जानें आपके शहर में एक लीटर तेल का क्या है रेट COVID-19 महामारी ने ऑनलाइन लेनदेन और ऑनलाइन सेवाओं में एक बड़ा बदलाव देखा है। 1MG एक ऐसी कंपनी है जो चिकित्सा क्षेत्र के माध्यम से घरेलू उपचार की ऑनलाइन आपूर्ति करती है। टाटा समूह ने हाल ही में कंपनी में एक बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है, जो व्यापार करने का एक शानदार अवसर है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई फार्मेसी व्यवसाय कहां से शुरू होता है, यह एक संपन्न उद्योग है। ePharmacy 1MG के अधिकांश शेयर वर्तमान में टाटा डिजिटल के पास हैं। 1MG वर्तमान में कंपनी फ्रेंचाइजी के लिए साथ देश के कोने-कोने में विस्तार कर रही है। कई लोग इस 1MG फ्रेंचाइजी से अच्छी कमाई करते नजर आ रहे हैं। टाटा समूह ने इसके लिए एक कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम का नाम है 'सेहत के साथी'। इसके अनुसार आपको एक ऐसा क्षेत्र दिया जाएगा, जहां आपको नए ग्राहक खोजने होंगे। जितने हो सके उतने ग्राहक जोड़ें।

केवल 10 हजार रुपये से करें शुरू

यदि आप पात्र हैं और आप इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं, तो आप इसे केवल दस हजार के निवेश के साथ कर सकते हैं। इसमें एक ब्लड प्रेशर चेकर, एक शुगर चेकर और 500 विजिटिंग कार्ड होंगे। 1MG की स्थापना 2015 में हुई थी। वेबसाइट के अनुसार ऑनलाइन डॉक्टर, ऑनलाइन मेडिसिन, लैब टेस्ट, ब्लड टेस्ट जैसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा यहां आयुर्वेदिक दवाएं भी उपलब्ध हैं। कोरोना टेस्ट, काउंसलिंग जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। ई-फार्मेसी व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, भारत के ई-फार्मेसी व्यवसाय के 2023 तक 2.7 बिलियन तक बढ़ने का अनुमान है। कहा जाता है कि इस उद्योग का कारोबार 2,500 करोड़ रुपये तक है।

कैसे होगी कमाई और कितनी?

देश के लोगों को हेल्थकेयर की जानकारी देना और उचित कीमत पर दवा उपलब्ध करवाना होगा। इसमें प्रत्येक डिलीवरी पर कंपनी कमीशन देगी जिससे वे हर महीने हजारों रुपया कमा सकेंगे। वहीं, कंपनी की तरफ से आपको सिखाया भी जाएगा कि आपको कैसे काम करना है। काम करने वाले लोगों को कंपनी के लिए ऑर्डर्स लेने होंगे और लोगों को 1mg के रेगुलर कस्टमर के रूप में जोड़ना होगा। ऐसे में जब बहुत से लोग उनके साथ जुड़ जाएंगे तो उनकी कमाई भी होगी अच्छी।

क्या लिखा वै वेबसाइट पर?

1mg वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है। बताया गया है कि यदि आप महीने में 300 ऑर्डर लाते हैं जिनकी औसतन वैल्यू 500 रुपए हैं यानि आप पूरे महीने में कंपनी को कुल 1,50,000 रुपए का ऑर्डर लाते हैं तो कंपनी आपको 7650 रुपए कमीशन के रूप में देगी। ऑर्डर ज्यादा होने पर आपका कमीशन भी ज्यादा हो जाएगा। अभी पढ़ें Gold Price Update: करवा चौथ से पहले सोना खरीदारों की लगी लॉटरी, 5400 रुपये से भी ज्यादा हुआ

ऐसे करें अप्लाई

इस काम के लिए आपको 1mg वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा और जो दस्तावेज मांगे जाएं, वे दें। पार्टनर बनने के इच्छुक आवेदकों को 15000 रुपए की नॉन रिफंडेबल ऑन बोर्डिंग फीस भी देनी होगी। अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.