TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Stock Market Updates: सेंसेक्स 81800, Nifty पहुंचा 25000 के पार; IT और प्राइवेट बैंक के शेयरों ने मचाया धमाल

Stock Market Updates: शेयर बाजार में आज आईटी और बैंक शेयरों ने ऐसा धमाल मचाया क‍ि न‍िफ्टी50 25000 के पार हो गया.

Sensex Today: भारतीय शेयर बाजार में आज सोमवार को सकारात्‍मकता नजर आई. खासतौर से IT और बैंक‍िंग स्‍टॉक से जमकर तहलका मजाया. दोपहर 1:00 PM के करीब BSE सेंसेक्‍स 520.87 प्‍वाइंट चढकर 81,728.04 पर चला गया और Nifty50 में 157.60 प्‍वाइंट तेजी के बाद 25,049.35 का आंकडा पार हो गया.

इन शेयरों में उछाल
बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, टीसीएस, ट्रेंट और इंफोसिस सेंसेक्स के शीर्ष लाभ प्राप्त करने वाले शेयरों में शामिल रहे, जिनमें 3 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई.

---विज्ञापन---

व्यापक बाजारों में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

---विज्ञापन---

निफ्टी बैंक सूचकांक 0.55 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी वित्तीय सेवा और निफ्टी आईटी सूचकांकों में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. दूसरी ओर, निफ्टी मेटल सूचकांक और निफ्टी फार्मा सूचकांक क्रमशः 0.8 प्रतिशत और 0.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे अधिक पिछड़े रहे.

टाटा कैप‍िटल का IPO
बता दें क‍ि आज टाटा कैप‍िटल (Tata Capital) ने सब्‍सक्र‍िप्‍शन के ल‍िए अपना आईपीओ (IPO) ओपन क‍िया है.

जापान का निक्केई भी र‍िकॉर्ड उच्‍च स्‍तर पर
जापान में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सनाए ताकाइची को अपना नया नेता चुनने के बाद निक्केई रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. निक्केई में 4 फीसदी का इजाफा देखने को म‍िला. जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ होने के साथ ही जापान के निक्केई में न‍िवेशकों ने खुशी का इजाहार क‍िया है. चीन और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे.


Topics:

---विज्ञापन---