TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

बाजार खुलने से पहले ही जानें, आज कैसा रहेगा Stock Market का मिजाज

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में कल विदेशी निवेशकों की खरीदारी शुभ संकेत हैं। वहीं, अमेरिकी मार्केट का लगातार नीचे जाना कई शंकाओं को भी जन्म देता है।

Stock Market News: शेयर बाजार ने 2025 के पहले दो कारोबारी सत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है। NSE निफ्टी ने कल करीब 2% की शानदार बढ़त दर्ज की, जो नवंबर के आखिरी के बाद से उसकी सबसे बड़ी बढ़त है। निवेशकों की नजरें इस समय कंपनियों के बिजनेस अपडेट पर हैं। 2 जनवरी को कुछ कंपनियों ने अपने अपडेट जारी किये हैं और आने वाले दिनों में बाकी कंपनियों के नतीजे भी सामने आएंगे, जिनसे बाजार की दिशा तय होगी।

मिल रहे हैं ऐसे संकेत

मार्केट में कल आई तेजी के बाद अब सवाल यह है कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज शुक्रवार को मार्केट का मूड कैसा रह सकता है? NSE IX पर GIFT Nifty 111 अंक या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,186 पर कारोबार कर रहा है, जो इस बात का संकेत है कि आज दलाल स्ट्रीट की शुरुआत नेगेटिव रह सकती है। हालांकि, निफ्टी का शॉर्ट-टर्म ट्रेंड ऊपर की ओर मजबूत बना हुआ है और उम्मीद है कि वो 24,400 के अगले स्तर की ओर बढ़ेगा। यह भी पढ़ें - 19 साल में कंपनी खड़ी करने वाले Aadit Palicha कौन? बिजनेस इनके लिए बच्चों का खेल

अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट

अमेरिकी बाजार में कल गिरावट देखने को मिली। इस दौरान, नैस्डैक 0.16% लुढ़का, जबकि डॉव में 0.36% और एसएंडपी में 0.22% की गिरावट देखने को मिली। नैस्डैक और S&P 500 लगातार पांचवें दिन गिरे हैं, जो अच्छे संकेत नहीं हैं। आमतौर पर अमेरिकी बाजारों का हाल भारत सहित दुनिया भर के बाजारों को प्रभावित करता है। वहीं, जापान के बाजारों ने भी गिरावट के साथ साल की शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया में भी गिरावट है। इससे भारत के बाजार पर शुरुआती दबाव दिख सकता है।

विदेशी निवेशकों की खरीदारी

भारतीय शेयर बाजार के लिए एक अच्छी खबर यह है कि गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने लगभग 1,506.75 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 22.14 करोड़ रुपये बाजार में लगाए। इससे पहले FIIs के केवल पैसा निकालने की ही खबरें सामने आ रही थीं।

रुपया और कमजोर

कल यानी गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की गिरावट के साथ 85.73 पर बंद हुआ। यदि रुपये में कमजोरी जारी रहती है, तो आने वाले दिनों में बाजार भी इससे प्रभावित होता नजर आएगा।   यह भी पढ़ें – देश के सबसे अमीर CM कैसे बने Chandrababu Naidu, कहां से होती है कमाई? यह भी पढ़ें – सरकार से Fertilizer कंपनियों को मिला Package आपकी भी करा सकता है कमाई, समझिये पूरा गणित


Topics:

---विज्ञापन---