TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Stock Market: मजबूत तिमाही नतीजों से आज इन 5 शेयरों में आ सकती है मजबूती

Stocks to Focus: शेयर मार्केट में आज कुछ ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन दिखाई दे सकता है, जिनके तिमाही नतीजे अच्छे आए हैं। इन कंपनियों ने कल अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे।

Stock Market
Stock Market Update: शेयर बाजार के अच्छे दिन कहीं खो गए हैं। इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को भी मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पूरी तरह लाल दिखाई दिए। हालांकि, कुछ शेयर ऐसे भी रहे, जो लाल बाजार में भी हरे रंग के साथ कारोबार करते रहे। आज भी कुछ शेयरों में ऐसा एक्शन देखने को मिल सकता है।

Eicher Motors

आयशर मोटर्स के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17.5% की बढ़ोतरी के साथ 1,170.5 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह, कंपनी की आय बढ़कर 4,973 करोड़ रुपये हो गई है। सोमवार को कंपनी का शेयर 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,327.80 रुपये पर बंद हुआ था।

Apollo Hospitals

अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर कल के गिरावट वाले बाजार में भी उछाल के साथ 6,792.95 रुपये पर बंद हुए थे। आज भी इसमें तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 49% बढ़कर 379.4 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह इनकम भी बढ़कर 5,526.9 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी ने निवेशकों को 9 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान भी किया है। यह भी पढ़ें – एक जैसे पर एक नहीं: ट्रेडिशनल क्रिप्टोकरेंसी से किस तरह अलग है रिलायंस JioCoin?

Bata India

बाटा के शेयर भी कल बढ़त के साथ 1,339 रुपये पर बंद हुए और यही मूमेंटम आज भी बने रहने की उम्मीद है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 58.7 करोड़ रुपये पहुंच गया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय भी बढ़कर 918.8 करोड़ रुपये हो गई है।

MTAR Technologies

कंपनी के दिसंबर तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। इस दौरान, उसका प्रॉफिट 52.9% उछलकर 15.9 करोड़ रुपये हो गया और इनकम 47.3% की बढ़ोतरी के साथ 174.4 करोड़ रुपये पहुंच गई। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.76 प्रतिशत की नरमी के साथ 1,520 रुपये पर बंद हुआ था।

Nykaa

ब्यूटी सेगमेंट से जुड़ी कंपनी नायका का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 60.5% की बढ़ोतरी के साथ 26 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान, कंपनी की आय 2,267.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1,788.8 करोड़ थी। कंपनी का शेयर कल 1.69 प्रतिशत लुढ़ककर 170.52 रुपये पर बंद हुआ।   (डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।


Topics:

---विज्ञापन---