TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Silver Price: चांदी ने तोड़े सारे र‍िकॉर्ड, क्या 300,000 तक जाएगा चांदी का भाव? जानें

आज 13 जनवरी 2026 को चांदी ने भारतीय बाजार (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों जगह इतिहास रच दिया है. चांदी की कीमतें अब तक के अपने उच्चतम स्तर (All-time High) पर पहुंच गई हैं. क्‍या चांदी की कीमत 3 लाख रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम की तरफ जा रही है, जानें:

चांदी की कीमत आज 2.70 लाख पर आ गई है.

Silver Price Today: चांदी की कीमत में तूफानी तेजी देखने को म‍िल रही है. सप्‍ताह की शुरुआत होते ही चांदी ने र‍िकॉर्ड बनाना शुरू कर द‍िया है. आज मंगलवार 13 जनवरी 2026 को MCX पर मार्च कॉन्‍ट्रैक्‍ट वाली चांदी के भाव में सुबह 10:48 बजे 1920 रुपये की तेजी देखी गई, ज‍िसके बाद चांदी ने 270890 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम का स्‍तर छू ल‍िया है. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्‍तर है. केवल पिछले 12 दिनों में चांदी में करीब 29,000 (12% से ज्यादा) की तेजी आई है.

आज का ताजा भाव (MCX और रिटेल)

MCX पर भाव:
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का वायदा भाव आज 2,70,000 प्रति किलोग्राम के पार निकल गया है. दिन के दौरान इसमें 2000 से 10000 तक का उछाल देखा जा सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Gold-Silver ही नहीं, इन 9 जगहों पर लगाएं पैसे, 2026 में म‍िलेगा बंपर र‍िटर्न

---विज्ञापन---

रिटेल मार्केट (ज्वैलरी शॉप):
भारत के प्रमुख शहरों (जैसे दिल्ली, मुंबई, लखनऊ) में चांदी की रिटेल कीमत 270000 तक पहुंच गई है, जबकि चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में यह 287100 प्रति किलो तक जा चुकी है.

चांदी में इस 'महा-उछाल' के 5 बड़े कारण

  1. चीन का निर्यात प्रतिबंध: दुनिया के सबसे बड़े चांदी उत्पादकों में से एक, चीन ने चांदी के निर्यात पर सख्त लाइसेंसिंग नियम और प्रतिबंध लगा दिए हैं. इससे वैश्विक बाजार में चांदी की भारी कमी (Supply Crunch) हो गई है.

    2. औद्योगिक मांग (Solar & EV): भारत और दुनिया भर में सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है. एक सोलर पैनल में करीब 20 ग्राम चांदी का इस्तेमाल होता है, जिससे इसकी मांग रिकॉर्ड स्तर पर है.

    3. ईरान संकट और वैश्विक तनाव: ईरान में जारी अशांति और मध्य-पूर्व में बढ़ते भू-राजनीतिक जोखिमों के कारण निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने-चांदी (Safe Haven) में लगा रहे हैं.

    4. डॉलर में कमजोरी: अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है, जिससे विदेशी निवेशकों के लिए चांदी खरीदना सस्ता और आकर्षक हो गया है.

    5. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना ने भी बुलियन मार्केट (Gold-Silver) को पंख दे दिए हैं.

    क्या 300,000 तक जाएगा चांदी का भाव?

    बाजार के जानकारों का अनुमान है कि यदि तेजी का यह दौर इसी तरह जारी रहा, तो चांदी इसी महीने (जनवरी 2026) में 3,00,000 प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर को छू सकती है. चांदी में भारी उतार-चढ़ाव (Volatility) देखा जा रहा है. ऐसे में छोटे निवेशकों को एकमुश्त पैसा लगाने के बजाय किश्तों में निवेश करने की सलाह दी जाती है.


    Topics:

    ---विज्ञापन---