Biggest Silver Reserve Worldwide 2025 : चांदी की कीमतों में इस साल अब तक 149% तक का उछाल आ चुका है. एक्सपर्ट की मानें तो साल 2026 में चांदी की कीमतों में सोने से ज्यादा तेजी से इजाफा देखने को मिल सकता है. दरअसल चांदी एक ऐसा मेटल है, जिसमें सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिकल और थर्मल कंडक्टिविटी होती है. इसलिए, दुनियाभर में चांदी की डिमांड बढ़ रही है. लेकिन सप्लाई में कमी के कारण इसकी कीमतें आसमान छू रही हैं. जानें दुनिया के किस देश के पास चांदी का सबसे बड़ा रिजर्व है और कौन सा देश दुनिया में सबसे ज्यादा चांदी का प्रोडक्शन करता है?
यह भी पढ़ें : किसने खरीदी पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस? कितनी है नेटवर्थ?
---विज्ञापन---
किस देश के पास है सबसे बड़ा चांदी का रिजर्व?
- पेरू: पेरू लगभग 140000 मीट्रिक टन चांदी के भंडार के साथ ग्लोबल लिस्ट में सबसे ऊपर है. जबकि भारत के पास 8000 टन है. यानी भारत के मुकाबले पेरू के पास 17 गुना ज्यादा बड़ा सिल्वर रिजर्व है.
- रूस : रूस के पास जमीन के नीचे लगभग 92000 मीट्रिक टन चांदी है.
- चीन : चीन के पास 70000 मीट्रिक टन चांदी का भंडार है और वह तीसरे स्थान पर है.
- पोलैंड : पोलैंड के पास लगभग 61000 मीट्रिक टन चांदी है.
- मेक्सिको : मेक्सिको का भंडार लगभग 37000 मीट्रिक टन है.
किन देशों में होता है चांदी का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन
---विज्ञापन---
- मेक्सिको : हर साल 202 मिलियन औंस से ज्यादा प्रोडक्शन के साथ, मेक्सिको दुनिया में चांदी के प्रोडक्शन में सबसे आगे है, जो दुनिया के कुल प्रोडक्शन का 24 प्रतिशत है.
- चीन : चीन दूसरे नंबर पर है, जो 2025 में लगभग 109 मिलियन औंस चांदी का उत्पादन कर रहा है.
- पेरू : पेरू ने लगभग 107 मिलियन औंस चांदी का उत्पादन किया, जिससे वह तीसरे स्थान पर आ गया.
- चिली : 2025 में चिली का सालाना चांदी का उत्पादन 52 मिलियन औंस तक पहुंच गया.
- बोलीविया : बोलीविया, जो कभी मशहूर सेरो रिको के लिए जाना जाता था, ने लगभग 42.6 मिलियन औंस चांदी का उत्पादन किया.
- पोलैंड : पोलैंड दुनिया में छठे स्थान पर है, जिसका 2025 में उत्पादन 42.5 मिलियन औंस था.
- रूस : 2025 में रूस का चांदी का उत्पादन 39.8 मिलियन औंस तक पहुंच गया.