TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg Boss

---विज्ञापन---

Sensex crashed: 670 अंकों की गिरावट के साथ क्यों बंद हुआ सेंसेक्स, कहीं यह वजह तो नहीं?

Share market update today Sensex crashed: सेसेंक्स में सोमवार को 670 अंकों की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद यह 71, 355 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 197.80 अंकों की गिरावट के साथ 21,153 पर बंद हुआ। इसकी क्या वजह है, आइए जानते हैं...

Sensex में 670 अंक की गिरावट की वजह क्या है (फाइल फोटो)
Share market update today Sensex crashed by 670 points today: सेंसेक्स में सप्ताह के पहले दिन गिरावट देखने को मिली। सेसेंक्स 670 अंक टूट गया, जबकि एनएसई इंडेक्स निफ्टी में 197.80 अंकों की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 670.93 अंकों की गिरावट के साथ 71, 355, जबकि निफ्टी 21,153 पर बंद हुआ। इससे पहले, शुक्रवार को सेंसेक्स में 178.58 अंकों की उछाल देखने को मिली थी, जिसके बाद वह 72,026.15 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 52.20 अंक की बढ़ोतरी के साथ 21,710.89 पर बंद हुआ था। जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली, उसमें नेस्ले, आईटीसी, एसबीआई, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान लीवर और टीसीएस शामिल हैं। वहीं, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाइटन के शेयरों में उछाल देखने को मिली। आइए, जानते हैं कि शेयर बाजार में यह गिरावट क्यों देखने को मिली... भू-राजनीतिक तनाव निवेशक लाल सागर में हूती विद्रोहियों के द्वारा जहाजों पर हमले और इजरायल-गाजा संघर्ष समेत भू-राजनीतिक तनाव पर करीबी से नजर रखे हुए हैं। लाल सागर से ही स्वेज नहर में जहाज प्रवेश करते हैं। यह एशिया और यूरोप के बीच माल की आवाजाही के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वैश्विक बाजार एशियाई बाजारों के प्रदर्शन का असर सेंसेक्स पर भी पड़ा। सियोल, हांगकांग और शंघाई में बाजार निचले स्तर पर बंद हुए। जापान का निक्केई आज छुट्टी की वजह से बंद रहा। यूरोपीय बाजार भी घाटे में कारोबार कर रहे थे। वहीं, अमेरिका में बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए । अमेरिका में रेट कट की कम उम्मीदें अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कटौती के आसार कम नजर आ रहे हैं। पिछले दिसंबर में 4.1 प्रतिशत की वेतन वृद्धि के साथ अमेरिकी पेरोल में 2.16 लाख नौकरियां जोड़ी गईं। तीसरी तिमाही के नतीजे प्रमुख आईटी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस 11 जनवरी को तिमाई नतीजों की घोषणा करेंगे। इसे लेकर निवेशक अलर्ट हैं। इसके अलावा, तकनीकी कारणों को भी बाजार में गिरावट का कारण माना जा रहा है। यह भी पढ़ें: Aadhaar PVC Card रखना जरूरी! जानिए क्या है और कैसे होगा डाउनलोड? Gold Silver Price Today: सोना-चांदी आज कितना हुआ सस्ता? जानिए नई कीमत


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.