Stock Market Opening: शेयर बाजार में लगतार छठे दिन तेजी, हरे निशान पर Sensex और Nifty
Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार में पिछले छह दिनों से लगातार तेजी दौर जारी है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय घरेलू शेयर बाजार में आज भी तेजी के साथ शुरुआत हुई है। आज शुक्रवार (19 August) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी देखी जा रही है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर खुले हैं।
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) सेंसेक्स आज 53 अंकों की तेजी के साथ 60,351 के स्तर पर खुला है। जबकि एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 10 अंकों उछलकर 17,966 पर खुला है।
बाजार का आज का हाल
BSE में आज शुरुआत में कुल 1,571 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 999 शेयर तेजी और 462 गिरावट के साथ खुली। जबकि 110 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। वहीं आज 69 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर जबकि 2 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 82 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है जबकि 34 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स
- आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो टेक महिंद्रा, विप्रो, कोटक महिंद्रा, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, इंफोसिस, लार्सन, बजाज फिनसर्व तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
- वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, एसबीआई, बजाज फाइनैंस, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, नेस्ले, रिलायंस गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोरी के साथ खुला रुपया
विदेशी मुद्रा बाजार में आज डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे की कमजोरी के साथ 79.74 रुपये के स्तर पर खुला है। वहीं इससे पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की कमजोरी के साथ 79.67 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।
पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल
गुरुवार (18 August): सेंसेक्स 37 अंकों की तेजी के साथ 60,298 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 12 अंक चढ़कर 17,956 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (17 August): सेंसेक्स 417 अंक की तेजी के साथ 60,260 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 119 अंक की हल्की बढ़त के साथ 17,944 प्वाइंट पर बंद हुआ।
मंगलवार (16 August): सेंसेक्स 379 अंकों की तेजी के साथ 59,842 प्वाइंट पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 127 अंक की बढ़त के साथ 17,825 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (12 August): सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ 59,462 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 39 की तेजी के साथ 17,698 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.