TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Stock Market Opening : शेयर बाजार में नरमी, आज के टॉप गेनर में टाटा स्टील तो एयरटेल पर दवाब

Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज भी कारोबार की शुरुआत निगेटिव मोड पर हुई है। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद बुधवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुआत गिरवाट के साथ हुई। सेंसक्स और निफ्टी […]

Stock Market Opening: अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी बाजार से मिल रहे मिले जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज भी कारोबार की शुरुआत निगेटिव मोड पर हुई है। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद बुधवार को भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार की शुरुआत गिरवाट के साथ हुई। सेंसक्स और निफ्टी दोनों में सुस्ती देखी जा रही है। आज भी शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हल्के लाल रंग के साथ हुई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार (14 June 2023) सुबह बाजार सुस्ती के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहा है। सोमवार और मंगलवा की तेजी बाद आज भारतीय शेयर बाजार में निगेटिव रुख है। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई है। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्‍स (Sensex) करीब 107 अंकों की गिरावट के साथ 63,028 के स्तर के पर है, जबकि एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) करीब 13 अंकों की उछाल के साथ 18,705 के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार (13 June 2023 ) को भी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स करीब 418 अंकों की उछाल के साथ 63,143 के करीब और निफ्टी करीब 114 अंकों की मजबूती के साथ 18,716 के स्तर पर बंद हुआ था।

बाजार का आज का हाल

आज सुबह शुरुआत में बीएसई में करीब 2,197 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। इसमें करीब 753 शेयर तेजी, 590 गिरावट तो 124 कंपनियों के शेयर के स्थिर भाव पर खुले। वहीं 43 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी तो 4 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

आज के चढ़ने-गिरने वाले शेयर्स

  • आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स, नेस्ले, रिलायंस, आईटीसी, सन फार्मा, एनटीपीसी, एसबीआई, अल्ट्राटेक समेत कई कंपनियों के शेयर तेजी के साथ खुले हैं।
  • वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एचयूएल, विप्रो, एचसीएल टेक, आईसीएल टेक, टाइटन समेत कई कंपनियों के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है।

डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसा कमजोर

आज बुधवार को विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले कमजोरी के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 82.29 रुपये के स्तर पर खुला है। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 82.33 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

पिछले दिनों बाजार का ये रहा था हाल

  • मंगलवार (13 June 2023) को सेंसेक्स 418 अंकों की बढ़त के साथ 63,143 और निफ्टी 114 अंकों की तेजी के साथ 18,716 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
  • सोमवार (12 June 2023) को सेंसेक्स 99 अंक की उछाल के साथ 62,724 और निफ्टी 38 अंकों की तेजी के साथ 18,601 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
  • शुक्रवार (9 June 2023) को सेंसेक्स 223 अंकों की गिरावट के साथ 62,625 और निफ्टी 71 अंक लुढ़ककर 18,563 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
  • गुरुवार (8 June 2023) को सेंसेक्स 294 अंकों की कमजोरी के साथ 62,848 और निफ्टी 92 अंकों टूटकर 18,634 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
  • बुधवार (7 June 2023) को सेंसेक्स 350 अंकों की मजबूती के साथ 63,143 और निफ्टी 127 अंकों की तेजी के साथ 18,726 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---