TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Share Market LIVE: आज ही 3 लाख करोड़ रुपए स्वाहा, बाजार 950 अंको की गिरावट के साथ हुआ बंद

Share Market LIVE: आज सेंसेक्स से सभी निवेशकों को उम्मीद थी, पर फिर से मायूसी ही हाथ लगी है। 3 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Photo Credit: Google
Share Market LIVE: हफ्ते के चौथे दिन भी शेयर बाजार में भारी गिरावट का दौर जारी रहा। 950 अंको की गिरावट के साथ मार्केट 63,105 अंक पर बंद हुआ। यानी जहां कल 64,000 पर मार्केट ट्रेड कर रहा थ, वो आज 63,000 के निचले स्तर पर आ गया है। 2300 से ज्यादा स्टॉक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। आज की बात करें तो करीब 3 लाख करोड़ रुपए निवेशकों के डूब गए हैं। बड़े-बड़े शेयर आज धराशाई होते हुए दिखाई दिए हैं। गिरावट में मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर का हिस्सा ज्यादा है।

ऐसा रहा है आज का हाल

आज सेंसेक्स 901 अंक गिरकर 63,148 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 265 अंक गिरकर 18,857 पर बंद रहा। निफ्टी बैंक की हालत कुछ अलग नहीं है। निफ्टी बैंक 552 अंक गिरकर 42,280 पर बंद हुआ। आज एक बार फिर से रुपया कमजोर हुआ है। रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 83.23/$ पर बंद हुआ। यह भी पढ़ें- जल्दी करें! बैंकों का स्पेशल ऑफर हो रहा खत्म, 31 अक्टूबर है आखिरी तारीख

इस वजह से गिर रहा है भारतीय बाजार

भारतीय बाजार लगातार 6 दिन से गिर रहा है। करीब 23 लाख करोड़ रुपए निवेशकों को डूब चुके हैं। वजहों की बात करें तो हमास-इजरायल में तनाव जारी है। वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी दिख रही है, 5  फीसदी के करीब ग्रोथ देखी गई है। इसके अलावा रुपया आज फिर कमजोर रहा। डॉलर मजबूती के साथ 106.5 के पार जा पहुंचा है।

ये हैं टॉप लूजर और गेनर

टॉप लूजर की बात करें तो इसमें M&M 4 फीसदी, Bajaj Finance 3.5 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.5 फीसदी, UPL Ltd 3.32 फीसदी की गिरावट देखी गई है। वहीं गेनर में लिस्ट बहुत छोटी है। एक्सिस बैंक 1.75 फीसदी, और ITC में 0.13 फीसदी की ग्रोथ हुई है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.