Share Market: गिरते हुए बाजार में रखें सटीक प्लानिंग, नुकसान से बच सकते हैं!
Photo Credit: Google
Share Market Planning: शेयर बाजार का दिन आज एक बार फिर से निराशाजनक रहा। 522 अंक की गिरावट के साथ मार्केट 64,049 पर बंद हुआ। निवेशक उम्मीद लगा कर बैठे थे कि आज बाजार में तेजी देखी जाएगी, लेकिन दिन के आखिर में आते-आते निवेशक मुनाफाखोरी में दिलचस्पी दिखाने लगे। कल गुरुवार है यानी हफ्ते का चौथा दिन, अगर कल भी मार्केट डाउन रहता है तो फिर इस हफ्ते हरा निशान दिखना बेहद मुश्किल हो सकता है।
कल ये शेयर रह सकते हैं डाउन
कल के शेयर की बात करें तो पीएनबी के साथ टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ एक्सिस बैंक में गिरावट देखी जा सकती है। आज भी इन शेयरों ने कुछ खास कमाल नहीं किया। सभी 1 से 2 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि एक्सपर्ट अभी होल्डिंग की सलाह दे रहे हैं। एक हफ्ते और आप इंतजार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - कोहली, अनुष्का ने खोल दी नई कंपनी ‘Nisarga’, आइडिया है बेमिसाल, मिलकर मचाएंगे धूम!
कल ये शेयर दिखा सकते हैं दम
वहीं कल खरीदारी वाली शेयरो की बात करें पेटीएम के साथ टीसीएस, ओएनजीसी में खरीदारी की जा सकती है। लेकिन बड़े स्लॉट के बदले छोटे साइज में ही खरीदारी करें। जैसे ही मार्केट ऊपर जाता है फिर अपनी प्लानिंग को बदल सकते हैं।
आखिर क्यों गिर रहा है बाजार
बाजार आखिर क्यों गिर रहा है? इसके पीछे की वजह इजराइल और हमास के युद्ध को बताया जा रहा है। युद्ध लंबा जा रहा है, इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में डिमांड कम देखी जा रही है। अमेरिका और यूरोप के देशों में मंदी की आहट भी आ गई है। इसके मध्य नजर भारतीय बाजार पर प्रेशर बन रहा है और लोग बिकवाली की तरफ रुख कर रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.