Share Market Closing: अमेरिकी बाजारों में रात भर की गिरावट के बाद निवेशकों की धारणा कमजोर होने के बाद गुरुवार को भारतीय सूचकांक कमजोर खुले। हालांकि, भारतीय शेयरों में गुरुवार को लगातार सातवें सत्र में तेजी आई। बजाज फाइनेंस जैसी प्रमुख फर्मों की मजबूत कमाई ने संयुक्त राज्य अमेरिका में बढ़ती मंदी की आशंकाओं को खत्म कर दिया।
दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 60,315.56 पर खुला, 60,698.31 तक चढ़ा और 60,271.49 तक गिर गया। वहीं, निफ्टी50 17,813.10 पर खुला, 17,931.60 के उच्च और फिर इसने 17,797.90 के निचले स्तर को छुआ।
मार्केट बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स 348.80 अंक ऊपर 60,649.38 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी50 101.45 अंक ऊपर 17,915.05 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ।
और पढ़िए – भारतीय रेल ने Ekatmata Express का किया विस्तार, अब लखनऊ से गया को जोड़ा जाएगा