Share Market Closing: वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र में घटती चिंताओं के कारण बुधवार को भारतीय सूचकांक सकारात्मक नोट पर खुले। हालांकि, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले को लेकर जिस तनाव की उम्मीदें थी, वह दिखीं भी। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,418.78 के ऊपरी और 58,063.50 के निचले स्तर को छुआ, निफ्टी 17,207.25 तक चढ़ा और 17,107.85 के निचले स्तर तक गिर गया।
मार्केट बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स 139.91 अंक ऊपर 58,214.59 पर और निफ्टी 50 44.50 अंक ऊपर 17,151.90 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 30 के 21 शेयर हरे निशान में और 9 लाल निशान में बंद हुए हैं।
और पढ़िए – India Billionaires: भारत में 187 नए अरबपति बने, 70% इन 3 शहरों से निकले