Share Market Closing: भारतीय सूचकांक शुक्रवार यानी 24 मार्च 2023 को सपाट और लाल निशान में खुले। बैंकिंग क्षेत्र की स्थिति ठीक नहीं रहा। इसमें बिकवाली इस बात का संकेत है कि दुनिया भर के प्रमुख उधारदाताओं के पतन के बाद भी निवेशक इस क्षेत्र के बारे में चिंतित हैं। सेंसेक्स 58,066.40 के उच्च और 57,422.98 के निचले स्तर पर पहुंचा; दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 17,109.45 के ऊपरी और 16,917.35 के निचले स्तर को छुआ।
मार्केट बंद होने के समय पर बीएसई सेंसेक्स 398.18 अंकों की गिरावट के साथ 57,527.10 पर और निफ्टी 50 131.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,945.05 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि 5 हरे निशान में बंद हुए हैं।
औरपढ़िए –Indian Railways: ट्रेन में सफर करते हैं तो रेलवे के ये 6 नियम हर यात्री को पता होने चाहिए