Share Market Closing: अमेरिकी बाजारों के शुक्रवार को उच्च स्तर पर बंद होने के बाद SGX निफ्टी में उछाल के कारण भारतीय सूचकांक सोमवार को उच्च नोट पर खुले। सेंसेक्स 58,019.55 तक चढ़ा और 57,415.02 के निचले स्तर तक पहुंचा। वहीं, दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी अपने उच्चतम स्तर पर 17 हजार के स्तर को पार कर गया, जहां इसने 16,918.55 के निचले स्तर पर देखा।
मार्केट बंद होने के वक्त बीएसई सेंसेक्स 126.76 अंकों की तेजी के साथ 57,6653.86 पर रहा और निफ्टी50 40.65 अंकों की तेजी के साथ 16,985.70 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में रहे और 14 लाल निशान में बंद हुए हैं। रिलायंस, मारुति टॉप गेनर्स शेयर में रहे।
औरपढ़िए –Kedarnath Helicopter Booking: केदारनाथ धाम के लिए इस तारीख से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगा IRCTC, जानें- कैसे बुक करें