SBI Special FD: भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश जमा योजना कल (शुक्रवार, 31 मार्च 2023) समाप्त होने जा रही है। देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फरवरी में 400 दिनों (अमृत कलश) की विशिष्ट अवधि योजना शुरू की थी। एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर इसका जिक्र करते हुए कहा, 'बैंक ने 15 फरवरी 2023 से 7.10% की ब्याज दर पर '400 दिनों' (अमृत कलश) की विशिष्ट अवधि योजना भी पेश की है। वरिष्ठ नागरिक 7.60% की ब्याज दर के लिए पात्र हैं। यह योजना 31-31 तक मान्य होगी- मार्च-2023।'
एसबीआई अमृत कलश जमा योजना ब्याज दर
अमृत कलश जमा, जो वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत और अन्य को 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा।
नए अमृत कलश जमा पर समय से पहले और कर्ज की सुविधा भी मिलेगी।
एसबीआई एफडी ब्याज दरें
अन्य एफडी के मामले में, बैंक द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें अब नियमित नागरिकों के लिए 3 से 7 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.5 से 7.5 प्रतिशत के बीच हैं। ये दरें 15 फरवरी 2023 से प्रभावी हैं।
और पढ़िए –बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें