Room Heaters under 1000: सिर पर टोपी से लेकर पैरों में जुराब तक पहनकर हम खुद को सर्दी से बचाने की कोशिश करते हैं। घर से बाहर निकलना तो दूर, घर पर रहना भी बिना गर्म कपड़ों के आसान नहीं होता है। हालांकि, कंबल में भी कब तक घुसकर रहा जा सकता है। कई तरह के कामों को भी हमारे लिए निपटाना जरूरी होता है। वहीं, अगर कहीं बाहर से घर पर आएं तो हम सभी की चाह होती है कि कमरा गर्म मिले। इसके लिए ज्यादातर घरों में रूम हीटर लगा हुआ होता है।
हालांकि, रूम हीटर की कीमत काफी ज्यादा होती है जो सभी के लिए खरीदना आसान नहीं है। जबकि, कमरे को गर्म रखने के लिए बिजली की खपत (Electric Saving Tips) भी काफी ज्यादा होती है। ऐसे में हम सभी उन हीटर्स को खरीदना पसंद करते हैं जो जल्दी कमरे को गर्म कर दे और बिजली की खपत भी ज्यादा न करे।
अगर आप भी कम खर्च में कमरे को गर्म रखना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ रूम हीटर्स को अपना सकते हैं। आइए आपको 4 किफायती हीटर्स (Cheapest Room Heaters) के बारे में बताते हैं।
1. Electric Handy Room Heater Price
इलेक्ट्रिक हैंडी रूम हीटर को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तौर पर खरीद सकते हैं। इस 400 वाट फैन रूम हीटर के नाम से भी जाना जाता है। आप अमेजन और फ्लिपकार्ट की साइट से इसे 700 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। बिजली के बोर्ड पर कनेक्ट करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कमरे को बंद करके इस्तेमाल करेंगे तो कमरा जल्दी गर्म हो जाएगा और इसे पूरे टाइम चलाकर रखना भी जरूरी नहीं होगा।
2. Orawell Room Heater Price
ओरावेल का एडजस्टेबल थर्मोस्टेट और टाइमर के साथ पोर्टेबल इलेक्ट्रिक वॉल स्पेस हीटर मार्केट में उपलब्ध है। आजकल इस तरह के पोर्टेबल हीटर्स को भी पसंद किया जा रहा है। ये भी बिजली की कम खपत के लिए जाना जाता है। 800w वाला ये रूम हीटर घर से लेकर ऑफिस में इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- एक बार में होगी 5 लाख रुपये तक की UPI पेमेंट
3. Small Portable Fan Heater
घर के लिए रूम हीटर लेना है तो आप 1200W वाला पोर्टेबल फैन हीटर ले सकते हैं। 2-स्पीड सिरेमिक इंडोर ऑफिस पोर्टेबल इलेक्ट्रिक फैन रूम हीटर ऑनलाइन भी उपलब्ध है। अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इसे 1000 रुपये से कम में बेचा जाता है।
वीडियो के जरिए आप अन्य रूम हीटर्स के बारे में जान सकते हैं।
[embed]
4. 500W Mini Room Heater
पोर्टेबल प्लग इन इलेक्ट्रिक हैंडी एयर हीटर कम स्पेस के साथ आता है। अगर आप एक ऐसा हीटर लेना चाहते हैं तो आपके कमरे को गर्म कर दे और स्पेस भी न ले तो इसे खरीद सकते हैं। आमतौर पर इसे 800 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Amazon Sale: आधी कीमत पर मिलेंगे कई प्रोडक्ट्स