Mukesh Ambani देंगे ग्राहकों को सौगात, 6G भी मिलेगा सस्ता.. जी हां, रिलायंस अपना वादा लगातार पूरा करती जा रही है। पहले सबसे सस्ते कॉल फिर सबसे सस्ता 3G नेट और 4G नेट। कमाल का प्रदर्शन कंपनी की तरफ से लगातार देखा जा रहा है। रिलायंस हर सेक्टर में कमाई का जरिया बना रही है। और अब खबर ये है कि देश के अंदर सबसे सस्ता पहला 6जी नेट भी रिलायंस की तरफ से दिया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
मुकेश अंबानी के पास हैं कई प्लान
दरअसल मुकेश अंबानी इस समय कई मौर्चों पर काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ रिलायंस जियो स्पेस फाइबर के लिए भी तैयार है। इससे देश के करोड़ों गांवों को सस्ते में अच्छी क्वालिटी वाला इंटरनेट मिलेगा। कंपनी पहले ही कह चुकी है कि वो इसके लिए सस्ते से सस्ता टैरिफ प्लान ही बनाएगी।
5G नेटवर्क रिलायंस जिओ का है मजबूत
अभी की बात करें तो मिंट की खबर के अनुसार 6G के लिए कंपनी सरकार से बातचीत में है। कंपनी का मानना है कि मौजूदा समय में जियो के पास सबसे ज्यादा ग्राहक हैं, साथ में नेटवर्क भी जियो के पास एयरटेल के मुकाबले ज्यादा है। यानी 5G तकनीक को 6G में बदलने में ज्याद परेशानी नहीं होगी।
AGR का नहीं है कोई प्रेशर
हालांकि अगर कंपनी के इस प्लान को देखें तो लग भी रहा है कि रिलायंस दूसरी कंपनियों से आगे नजर आ रही है। TRAI के डेटा के अनुसार साल 2023 तक जियो, एयरटेल के साथ वोडाफोन आइडिया से 2.5 फीसदी की दर से आगे निकल जाएगी। कंपनी के ऊपर AGR का अमाउंट भी नहीं बचा है, ऐसे में कंपनी को नकदी की समस्या भी नहीं होने वाली है।