Reliance Industries AGM 2023: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं सालाना आम बैठक (AGM) में कंपनी ने भविष्य की कई बड़ी योजनाओं के बारे में ऐलान किया। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी सालाना एजीएम को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कंपनी की कमान नई पीढ़ी को सौंपने के भी संकेत दिए।
RIL बोर्ड में आकाश, ईशा और अंनत
मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में बड़े बदलाव के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें आकाश अंबानी, अंनत अंबानी और ईशा अंबानी को नई जिम्मेदारी देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नॉन-एग्जिक्यूटिव डायेक्टर्स के रूप में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की नियुक्ति करने का फैसला किया है। जबकि नीता अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड से बाहर हो गई हैं। हालांकि, वो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी।
आकाश, अंनत और ईशा अंबानी को बड़ी जिम्मेदारी
आपको बता दें कि दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी देश की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लि. का कारोबार देख रहे हैं। जबकि आकाश अंबानी की जुड़वां बहन ईशा अंबानी रिलायंस की खुदरा इकाई और छोटे पुत्र अनंत अंबानी नए ऊर्जा कारोबार को देख रहे हैं।
'देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए RIL प्रतिबद्ध'
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने चंद्रयान- 3 की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा है कि भारत में विश्व की अगुआई करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने कहा कि 'न भारत रुकता है, न थकता है और न हारता है।' इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने कहा कि नया रिलायंस भारत की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इसके साथ ही रिलायंस एजीएम को संबोधित करते हुए दिग्गज उद्योगपति ने कई बड़े ऐलान करते हुए कहा कि 19 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन जियो एयर फाइबर को लॉन्च करने का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताया कि जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क के साथ बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर घर और दफ्तर में वायलेस ब्राडबैंड का सर्विस मुहैया कराएगा।
और पढ़िए –बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें