LIC के निवेश के तरीकों पर सवालिया उंगली उठाने पर हाल ही में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि सरकार, एलआईसी को निवेश की सलाह नहीं देती और ना ही उसके निवेश के फैसलों में हस्तक्षेप करती है. पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला ने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की बातों पर रिएक्ट करते हुए LIC के इन्वेस्टमेंट के तरीकों का बचाव किया. उन्होंने कहा कि LIC एक प्रोफेशनली चलने वाली संस्था है जिसके सख्त नियम हैं, जो इसे अपने फंड का 1% से ज्यादा किसी एक कॉर्पोरेट ग्रुप में इन्वेस्ट करने से रोकते हैं.
अडाणी ग्रुप में LIC के 2017 के इन्वेस्टमेंट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एलआईसी ने जो अडाणी ग्रुप में निवेश किया वह अब लगभग दोगुना हो गया है. उन्होंने जोर दिया कि इंश्योरेंस कंपनी ने जनता का पैसा खोया नहीं है, बल्कि बढ़ाया है. पूनावाला ने सभी पक्षों से LIC को पॉलिटिकल लड़ाइयों से दूर रखने की अपील की.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्रालय नहीं देता LIC को निवेश पर सलाह: वित्त मंत्री
---विज्ञापन---
LIC एक प्रोफेशनली मैनेज्ड कंपनी
तहसीन पूनावाला ने कहा कि LIC बहुत प्रोफेशनल तरीके से मैनेज होती है. जिसका इक्विटी पोर्टफोलियो 15 लाख करोड़ रुपये का है और वे भारत की बचत के 55 लाख करोड़ रुपये मैनेज कर रहे हैं. वे सिर्फ इसलिए कहीं पैसा इन्वेस्ट नहीं कर सकते, क्योंकि किसी मंत्री ने ऑर्डर दिया है.
निवेश के नियम
उन्होंने कहा कि LIC के अपने नियम इसे किसी एक कॉर्पोरेट ग्रुप में अपने कुल फंड का 1% से ज्यादा इन्वेस्ट करने से रोकते हैं. साल 2017 में अडाणी ग्रुप में LIC का इन्वेस्टमेंट लगभग 30,000 करोड़ रुपये था, जो आज लगभग 65,000 करोड़ रुपये है. तो यह सिर्फ बढ़ा है. इसने लोगों का पैसा नहीं गंवाया है. अडाणी के इन्वेस्टमेंट में से एक लगभग 5000 करोड़ रुपये का ट्रिपल-A बॉन्ड था. अडाणी की उस खास बॉन्ड सीरीज में भी, कई इंटरनेशनल बैंकों और दूसरे प्लेयर्स ने इन्वेस्ट किया था.
देश के विकास में मददगार
LIC एक प्रोफेशनल संस्था है. यह देश के लिए अच्छा कर रही है. भारत LIC पर भरोसा करता है. हमें LIC को पॉलिटिक्स से दूर रखना चाहिए. यहां तक कि फाइनेंस मिनिस्टर या प्राइम मिनिस्टर भी LIC को फोन करके यहां या वहां इन्वेस्ट करने के लिए नहीं कह सकते. मैं BJP के खिलाफ हूं. मुझे BJP पसंद नहीं है. लेकिन हमें भारत के लिए मजबूती से खड़ा होना चाहिए और LIC भारत का हिस्सा है. हमें LIC के लिए सबसे अच्छी उम्मीद करनी चाहिए.