PF Account Interest : पीएफ अकाउंट में नहीं आया इंटरेस्ट ? जानें वजह
EPFO
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए पिछले दिनों फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में भविष्य निधि में जमा राशि पर ब्याज दर को 0.05 फीसदी बढ़ा दिया। इसके बाद पीएफ पर मिलने वाला ब्याज 8.10 से बढ़कर 8.15 प्रतिशत हो गया है। इससे देश के 6.50 करोड़ से ज्यादा पीएफ अकाउंट होल्डर्स को सीधा फायदा हुआ है।
EPFO ने बताया कब खाते में आएगा ब्याज का पैसा
वहीं अभी तक खाताधारकों के खाते में वित्तीय वर्ष 2022-23 के ब्याज का पैसा जमा नहीं हुआ है। इसको लेकर खाताधारक EPFO से लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि उनके खाते में ब्याज का पैसा कब तक आएगा। इस पर EPFO का कहना है कि खाते में ब्याज का पैसा जमा होने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है और जल्द ही खाता धारकों के खाते में ब्याज का पैसा दिखने भी लगेगा। साथ ही ईपीएफओ ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की भी अपील की है। ईपीएफओ का कहना है कि ब्याज पर उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा।
लोगों को 5 महीने से ब्याज के पैसे का है इंतजार
दरअसल, वित्तीय वर्ष 2022-23 के ब्याज का पैसा अकाउंट होल्डर्स के खाते में 31 मार्च 2023 तक ही जमा होने का प्रावधान है, लेकिन करीब 5 महीने गुजर जाने के बाद भी खाताधारकों के अकाउंट में इंटरेस्ट का पैसा क्रेडिट नहीं हुआ है। गौरतलब है कि ईपीएफओ खाते में मंथली आधार पर इंटरेस्ट जमा किया जाता है, लेकिन इसे फाइनेंसियल ईयर के लास्ट में मेंबर्स के अकाउंट में क्रेडिट किया जाता है।
यह भी पढ़ें- टमाटर और प्याज के बाद अब दालों के दामों में उछाल, लोग गुस्से से लाल, जानें बाकी बाजार का हाल
जानें कौन कितना करता है कॉन्ट्रीब्यूट
ईपीएफओ एक्ट के अनुसार प्रत्येक कर्मचारी के बेसिक-पे और महंगाई भत्ते का 12 प्रतिशत रकम पीएफ के रुप में जमा किया जाता है। उसके साथ ही व्यक्ति जिस कंपनी में काम करता है वह भी इसमें 12 फीसदी कॉन्ट्रीब्यूशन करती है। जिसमें से EPF खाते में 3.67 फीसदी जाता है, जबकि बाकी 8.33 फीसदी रकम पेंशन स्कीम में जाता है।
यह भी पढ़ें- चाहिए बंपर पेंशन तो जानें कितने साल करना चाहिए निवेश, सरकार भर देगी झोली
और पढ़िए – देश- दुनिया की तमाम बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.