देश में 16 महीने से नहीं बदले हैं पेट्रोल डीजल के दाम
यानी पिछले 16 महीने से ज्यादा समय से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों पिछले साल 6 अप्रैल 2022 को पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में प्रति लीटर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने 22 मई 2022 को पेट्रोल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती की थी। यह भी पढ़ें- Gold Price Update: सोना अपने उच्चतम स्तर से 2800 रुपये से भी ज्यादा सस्ता, खरीदादारी से पहले जानें लेटेस्ट रेट
देश के चार महानगरों में ये है Petrol Diesel Price Today का रेट
फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर है तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपये प्रति के लीटर से बिक रहा है।