अमेजन में दुनियाभर के करीब 1.6 मिलियन लोग काम करते हैं. इतने बड़े स्तर पर अलग-अलग देशों के लोगों को नौकरी देने वाली इस कंपनी ने एक बड़ा फैसला ले लिया है. अमेजन ने अपनी एम्प्लॉयमेंट पॉलिसी में बदलाव किए हैं और इस नए बदलाव के तहत एशिया के एक देश को अमेजन ने जॉब अप्लाई करने से ब्लॉक कर दिया है. वो देश चीन या ईरान नहीं है, बल्कि उत्तर कोरिया है. उत्तर कोरिया का नेतृत्व इस समय तानाशाह किम जोंग उन कर रहे हैं और अमेजन की नई पॉलिसी के अनुसार अब उत्तर कोरिया को कोई भी व्यक्ति अमेजन में जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकता.
यह भी पढ़ें : आपके बैंक, सोशल मीडिया अकाउंट्स पर है इनकम टैक्स की नजर? फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई
---विज्ञापन---
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के लोग दुनिया भर की कंपनियों में, खासकर अमेरिका में, वर्क-फ्रॉम-होम जॉब पाने की कोशिश कर रहे हैं. AFP की एक रिपोर्ट के अनुसार, Amazon के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर स्टीफन श्मित ने लिंक्डइन पर लिखा कि पिछले एक साल में नॉर्थ कोरिया से जॉब एप्लीकेशन में एक-तिहाई की बढ़ोतरी हुई है, जिससे पता चलता है कि कई लोग अमेरिकी कंपनियों में IT जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
हैकर्स की घुसपैठ
हाल ही में, अमेजन के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने चेतावनी दी है कि नॉर्थ कोरियाई हैकर्स रिमोट IT वर्कर बनकर अमेरिकी कंपनियों, खासकर टेक सेक्टर में घुसपैठ कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस मुद्दे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह समस्या सिर्फ अमेजन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कई इंडस्ट्रीज में फैली हुई है.
यह भी दावा किया जा रहा है कि ये हैकर्स चोरी की या नकली पहचान और 'लैपटॉप फार्म' का इस्तेमाल करते हैं, यानी अमेरिका में ऐसे कंप्यूटर जिन्हें देश के बाहर से रिमोटली कंट्रोल किया जाता है ताकि कंपनियों को धोखा दिया जा सके, खासकर अमेरिका की कंपनियों को. संदिग्ध संकेतों में गलत फॉर्मेट वाले फोन नंबर और संदिग्ध एकेडमिक क्रेडेंशियल शामिल हैं. इसलिए, Amazon ने 1800 से ज्यादा नॉर्थ कोरियाई आवेदकों को ब्लॉक कर दिया है और कंपनियों से आग्रह किया है कि वे संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट अधिकारियों को दें.