TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

कौन हैं लॉरेंट फ्रीक्स? PA के साथ रिलेशनशिप में गई नेस्ले CEO की जॉब, एक झटके में खत्म हुआ 40 का सफर

नेस्ले ने अपने CEO लॉरेंट फ्रीक्स कंपनी ने पद से हटा दिया है। अब फिलिप नवरातिल नए CEO बने हैं। जानिए क्या है पूरा मामला और फ्रीक्स की करियर जर्नी।

Credit: News 24 Graphic

Laurent Freixe: मशहूर कंपनी नेस्ले (Nestle) ने अपने CEO लॉरेंट फ्रीक्स (Laurent Freixe) को पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई उस इंटरनल जांच के बाद की गई, जिसमें सामने आया कि उनका अपनी पीए(PA) के साथ अफेयर था। कंपनी का कहना है कि यह कदम उसके कोड ऑफ बिजनेस कंडस्ट (Code of Business Conduct) के उल्लंघन के कारण उठाया गया।

नेस्ले ने बयान जारी करस्पष्ट किया कि, लॉरेंट फ्रीक्से के इस रिश्ते के बारे में कंपनी को कोई जानकारी नहीं थी। वहीं ये सीधे तौर पर नियमों के खिलाफ है। कंपनी के चेयरमैन पॉल बल्के और लीड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पाब्लो इस्ला ने जांच की निगरानी की। इस दौरान बाहर के वकीलों की भी मदद ली गई। पॉल बल्के ने कहा कि ये कदम जरूरी था, क्योंकि नेस्ले के मूल्य और नियम हमारे लिए सबसे अहम हैं। हम लॉरेंट फ्रीक्स को उनकी लंबी सेवा के लिए धन्यवाद देते हैं।

---विज्ञापन---

नेस्ले ने अब फिलिप नवरातिल को CEO को नियुक्त किया है। नवरातिल इससे पहले कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कॉफी स्ट्रैटजिक बिजनेस यूनिट के हेड थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-8th Pay Commission: कर्मचारियों के हेल्थ स्कीम में बदलाव की तैयारी, क्या CGHS की जगह आएगा नया प्लान?

Nestle में फ्रीक्स का करियर

लॉरेंट फ्रीक्स का नेस्ले के साथ करियर बहुत लंबा रहा। सितंबर 2024 में उन्हें कंपनी का CEO बनाया गया था। फ्रीक्स का जन्म पेरिस में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई Lille के École des Hautes Études Commerciales du Nord से की थी। वह साल 1986 में नेस्ले फ्रांस से जुड़े और शुरूआती दिनों में मार्केटिंग और सेल्स विभाग में काम किया।

इसके बाद 1999 में उन्हें कंपनी के न्यूट्रिशन डिवीजन की जिम्मेदारी सौंपी गई। साल 2003 में फ्रीक्स को नेस्ले हंगरी का CEO नियुक्त किया गया। इसके कुछ साल बाद, 2007 तक, उन्होंने कंपनी के इबेरियन रीजन का नेतृत्व संभाला। लॉरेंट फ्रीक्स पिछले साल ही CEO बने थे। उन्होंने लगभग 40 साल तक कंपनी में काम किया और उस समय मार्क श्नाइडर की जगह ली थी।

शेयर कीमत में भारी गिरावट

पिछले साल कंपनी के शेयर प्राइस में लगभग 25% की गिरावट आई थी, जिससे स्विट्जरलैंड में निवेशकों की चिंता बढ़ गई थी। खासतौर पर जर्मनी के कई पेंशन फंड्स नेस्ले में भारी निवेश किए हुए हैं, जिसकी वजह से यह मामला और गंभीर बन गया।

ये भी पढ़ें-कब शुरु होगी भारत-चीन के बीच डायेरक्ट फ्लाइट, ट्रांजिट फ्लाइट का झंझट होगा खत्म

फिलिप ने संभाली पॉजिशन

नेस्ले के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) फिलिप नवरातिल ने तत्काल कामकाज संभाल लिया है। फिलिप को खास तौर पर नेस्ले के नेस्प्रेसो ब्रांड को मजबूत करने के लिए जाना जाता है। वे कंपनी की नेसकैफे (Nescafe) और स्टारबक्स (Starbucks) जैसी ब्रांड्स के साथ ग्लोबल पार्टनरशिप की रणनीतियों को भी संभाल चुके हैं।

फिलिप का करियर

  • फिलिप ने 2001 में नेस्ले में इंटरनल ऑडिटर के रूप में शुरुआत की थी।
  • इसके बाद 2009 में उन्हें नेस्ले होंडुरास का कंट्री मैनेजर बनाया गया।
  • 2013 में वे मेक्सिको में कंपनी के कॉफी और बेवरेज डिविजन को संभालने लगे।
  • पिछले साल उन्हें नेस्ले नेस्प्रेसो का CEO नियुक्त किया गया।
  • इस साल वे कंपनी के एग्जीक्यूटिव बोर्ड का हिस्सा बने।


Topics: