TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Navaratri Special: 20 से अधिक ट्रेनों के लिए नए स्टॉपेज की घोषणा, इन यात्रियों को मिलेगा फायदा

Navaratri Special: नवरात्र का सीजन चल रहा है और देशभर के लोग मंदियों में पूजा पाठ में लगे हुए हैं। वहीं, तमाम लोग किसी विशेष मंदिर के लिए घरों से काफी दूर भी जाया करते हैं। ऐसे में सुविधाजनक सफर मुहैया कराने के लिए भारतीय रेलवे ने कदम आगे बढ़ाए हैं। इस बीच नवरात्रि मेले […]

Navaratri Special: नवरात्र का सीजन चल रहा है और देशभर के लोग मंदियों में पूजा पाठ में लगे हुए हैं। वहीं, तमाम लोग किसी विशेष मंदिर के लिए घरों से काफी दूर भी जाया करते हैं। ऐसे में सुविधाजनक सफर मुहैया कराने के लिए भारतीय रेलवे ने कदम आगे बढ़ाए हैं। इस बीच नवरात्रि मेले के अवसर पर बुकिंग में हालिया वृद्धि को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को प्रबंधित करने के लिए लोकप्रिय मार्गों पर अतिरिक्त स्टॉपेज की घोषणा की है। आप इन नए पड़ावों की जानकारी नीचे देख सकते हैं और रूट को समझते हुए अपनी टिकट भी बुक करा सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने दी ट्रेनों की जानकारी

उत्तर रेलवे ने ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए अटेली रेलवे स्टेशन, मैहर रेलवे स्टेशन, कनीना खास रेलवे स्टेशन और देशनोक रेलवे स्टेशन पर अस्थायी स्टॉप जोड़ने का फैसला किया है। पूरी जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक ट्वीट को पढ़ें। यह भी पढ़ें- Indian Railways: ट्रेन में सफर करते हैं तो रेलवे के ये 6 नियम हर यात्री को पता होने चाहिए
यह भी पढ़ें- Toll tax hike, 1st April 2023: नेशनल हाईवे पर सफर करना होगा और महंगा, जानिए- कहां पड़ेगा असर

दो नवरात्रि स्पेशल ट्रेनें

नवरात्रि उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारसुगुड़ा-खुर्दा रोड और बंगरीपोसी-खुर्दा रोड के बीच नवरात्रि स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन का मार्ग में बागदेही, बामरा, गारपोश, राजगंगपुर, राउरकेला, बिसरा, मनोहरपुर, गोएलकेरा, चक्रधरपुर, चाईबासा, डंगोआपोसी, बांसपानी, केंदूझारगढ़, हरिचंदनपुर, सुकिंदा रोड, जाखपुरा, कटक और भुवनेश्वर स्टेशनों पर स्टॉप दिए गए हैं। और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 


Topics: