Navaratri Special: नवरात्र का सीजन चल रहा है और देशभर के लोग मंदियों में पूजा पाठ में लगे हुए हैं। वहीं, तमाम लोग किसी विशेष मंदिर के लिए घरों से काफी दूर भी जाया करते हैं। ऐसे में सुविधाजनक सफर मुहैया कराने के लिए भारतीय रेलवे ने कदम आगे बढ़ाए हैं। इस बीच नवरात्रि मेले के अवसर पर बुकिंग में हालिया वृद्धि को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को प्रबंधित करने के लिए लोकप्रिय मार्गों पर अतिरिक्त स्टॉपेज की घोषणा की है।
आप इन नए पड़ावों की जानकारी नीचे देख सकते हैं और रूट को समझते हुए अपनी टिकट भी बुक करा सकते हैं।
नवरात्रि उत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने झारसुगुड़ा-खुर्दा रोड और बंगरीपोसी-खुर्दा रोड के बीच नवरात्रि स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस विशेष ट्रेन का मार्ग में बागदेही, बामरा, गारपोश, राजगंगपुर, राउरकेला, बिसरा, मनोहरपुर, गोएलकेरा, चक्रधरपुर, चाईबासा, डंगोआपोसी, बांसपानी, केंदूझारगढ़, हरिचंदनपुर, सुकिंदा रोड, जाखपुरा, कटक और भुवनेश्वर स्टेशनों पर स्टॉप दिए गए हैं।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें