Best Investment Option: सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) नियमित रूप से म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक आसान तरीका है, जो अनुशासित निवेश को बढ़ावा देता है। हर गुजरते दिन के साथ SIP निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। खासकर युवा निवेशकों को इन्वेस्टमेंट का यह फंडा काफी पसंद आया है। यदि आप SIP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश करते हैं, तो एक बड़ा कार्पस तैयार कर सकते हैं।
म्यूचुअल फंड रहेगा सही
एसआईपी से निवेशकों को म्यूचुअल फंड में एक फ्लेक्सिबल और रेकरिंग इन्वेस्टमेंट ऑप्शन मिलता है। अगर आप युवा निवेशक हैं और लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट का सोच रहे हैं तो म्यूचुअल फंड में SIP आपके लिए शानदार विकल्प रहेगा। आप 40 साल तक हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करके 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बना सकते हैं। चलिए पूरी कैलकुलेशन समझते हैं।
यह भी पढ़ें – टैक्स-छूट और बेहतर रिटर्न की है चाहत? ELSS बन सकता है बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन
कितना है रिटर्न रेट?
वैसे तो म्यूचुअल फंड में रिटर्न बाजार के उतार -चढ़ाव के अनुसार बदलता रहता है, लेकिन पिछले कुछ समय की परफॉरमेंस को देखें तो सालाना 12% का रिटर्न आसानी से हासिल किया जा सकता है। हम इसी रिटर्न रेट के आधार पर कैलकुलेशन करके आपको बताते हैं कि 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कार्पस कैसे तैयार किया जा सकता है।