Mukesh Ambani In Brand Guardianship Index 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी को ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में भारत में पहला स्थान मिला है। वहीं, दुनियाभर की बात करें तो मुकेश अंबानी को दूसरे स्थान पर रखा गया है। इस इंडेक्स को ब्रांड फाइनेंस ने तैयार किया है।
ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स ऐसे चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर्स (सीईओ) की वैश्विक पहचान है जो सतत तरीके से बिजनेस वैल्यू बना रहे हैं। अपने सभी हिस्सेदारों, कर्मचारियों, निवेशकों और समाज की जरूरतों में संतुलन बनाकर चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2023 के लिए इंडेक्स में भी मुकेश अंबानी को दुनिया में दूसरे स्थान पर रखा गया था।
इस लिस्ट में तीन नाम ऐसे हैं जो भारतीय कंपनियों के सीईओ हैं। वहीं, चार सीईओ के नाम ऐसे हैं जो भारतीय मूल के हैं।
अंबानी ने इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एप्पल के सीईओ टिम कुक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है। ब्रांड फाइनेंस के सर्वे ने मुकेश अंबानी को 80.3 का स्कोर दिया है। वहीं, लिस्ट में पहला स्थान चीन की कंपनी टेंसेंट के सीईओ हुआतेंग मा को मिला जिनका स्कोर 81.6 रहा।
आखिर क्या होती है ब्रांड गार्जियन का भूमिका
ब्रांड फाइनेंस के अनुसार, एक ब्रांड गार्जियन की भूमिका ब्रांड और बिजनेस की वैल्यू बनाने की होती है। इस लिस्ट में उन सीईओ को शामिल किया जाता है जो वित्तीय सफलता, लॉन्ग टर्म ब्रांड बिल्डिंग और पर्सनल रेप्युटेशन मैनेजमेंट की जरूरतों के बीच संतुलन बनाए हुए हैं। सतत भविष्य के लिए ऐसी भागीदारी कर रहे हैं जिसमें दोनों पक्षों का लाभ हो।
जियो बन गया है भारत का सबसे मजबूत ब्रांड
रिलायंस इंडस्ट्री के ब्रांड जियो को हाल ही में आई 'ग्लोबल 500 - 2024' लिस्ट में भारत के सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में शामिल किया गया था। उल्लेखनीय है कि ब्रांड फाइनेंस के अनुसार रिलायंस जियो कई दशकों से चल रहे एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) और एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) जैसे भारतीय ब्रांड्स से कहीं आगे पहुंच गई है।