Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ये हैं दुनिया के टॉप 10 Brand Guardians, भारत के कितने सीईओ के नाम शामिल?

Mukesh Ambani In Brand Guardianship Index 2024: भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Natarajan Chandrasekaran, Mukesh Ambani and Anish Shah
Mukesh Ambani In Brand Guardianship Index 2024: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी को ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में भारत में पहला स्थान मिला है। वहीं, दुनियाभर की बात करें तो मुकेश अंबानी को दूसरे स्थान पर रखा गया है। इस इंडेक्स को ब्रांड फाइनेंस ने तैयार किया है। ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स ऐसे चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर्स (सीईओ) की वैश्विक पहचान है जो सतत तरीके से बिजनेस वैल्यू बना रहे हैं। अपने सभी हिस्सेदारों, कर्मचारियों, निवेशकों और समाज की जरूरतों में संतुलन बनाकर चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2023 के लिए इंडेक्स में भी मुकेश अंबानी को दुनिया में दूसरे स्थान पर रखा गया था। इस लिस्ट में तीन नाम ऐसे हैं जो भारतीय कंपनियों के सीईओ हैं। वहीं, चार सीईओ के नाम ऐसे हैं जो भारतीय मूल के हैं।

ये हैं दुनिया के टॉप 10 ब्रांड गार्जियंस 

1. हुआतेंग मा (टेंसेंट, चीन) 2. मुकेश अंबानी (रिलायंस ग्रुप, भारत) 3. जेनसेंग हुआंग (एनवीडिया, अमेरिका) 4. टिम कुक (एप्पल, अमेरिका) 5. नटराजन चंद्रशेखरन (टाटा संस, भारत) 6. अनीश शाह (महिंद्रा, भारत) 7. शांतनु नारायण (एडोब, अमेरिका) 8. सुंदर पिचाई (गूगल, अमेरिका) 9. सत्या नडेला (माइक्रोसॉफ्ट, अमेरिका) 10. लीना नायर (शनेल, फ्रांस)

नडेला और एलन मस्क जैसों को पीछे छोड़ा

अंबानी ने इस लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एप्पल के सीईओ टिम कुक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा है। ब्रांड फाइनेंस के सर्वे ने मुकेश अंबानी को 80.3 का स्कोर दिया है। वहीं, लिस्ट में पहला स्थान चीन की कंपनी टेंसेंट के सीईओ हुआतेंग मा को मिला जिनका स्कोर 81.6 रहा।

आखिर क्या होती है ब्रांड गार्जियन का भूमिका

ब्रांड फाइनेंस के अनुसार, एक ब्रांड गार्जियन की भूमिका ब्रांड और बिजनेस की वैल्यू बनाने की होती है। इस लिस्ट में उन सीईओ को शामिल किया जाता है जो वित्तीय सफलता, लॉन्ग टर्म ब्रांड बिल्डिंग और पर्सनल रेप्युटेशन मैनेजमेंट की जरूरतों के बीच संतुलन बनाए हुए हैं। सतत भविष्य के लिए ऐसी भागीदारी कर रहे हैं जिसमें दोनों पक्षों का लाभ हो।

जियो बन गया है भारत का सबसे मजबूत ब्रांड

रिलायंस इंडस्ट्री के ब्रांड जियो को हाल ही में आई 'ग्लोबल 500 - 2024' लिस्ट में भारत के सबसे मजबूत ब्रांड के रूप में शामिल किया गया था। उल्लेखनीय है कि ब्रांड फाइनेंस के अनुसार रिलायंस जियो कई दशकों से चल रहे एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) और एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) जैसे भारतीय ब्रांड्स से कहीं आगे पहुंच गई है।

भारत के सबसे अमीर शख्स हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी न केवल एक सफल कारोबारी हैं बल्कि भारत के सबसे अमीर शख्स भी हैं। उनकी नेट वर्थ लगभग 765 खरब 34 अरब 87 करोड़ 65 हजार रुपये है। दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों की बात करें तो मुकेश अंबानी 11वें स्थान पर आते हैं। मार्केट वैल्यू के मामले में उनकी कंपनी रिलायंस डिजिटल भारत की सबसे ज्यादा कीमती कंपनी है। ये भी पढ़ें: क्या Paytm की मदद करने जा रहे हैं मुकेश अंबानी? ये भी पढ़ें: खो गया PAN Card? मिनटों में घर बैठे करें अप्लाई ये भी पढ़ें: इस ट्रिक से कम से कम कीमत में बुक होगी फ्लाइट! ये भी पढ़ें: इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर वित्तमंत्री ने किया बड़ा ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---