Trendingdiwali 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

इनकम टैक्स से लेकर HRA तक… मिडिल क्लास को बजट से बड़ी उम्मीदें! इन पर रहेगी नजर

Union Budget 2024: महंगाई के बोझ से दबे मिडिल क्लास नौकरी पेशा वर्ग को उम्मीद है कि सरकार इस बार मेहरबानी करेगी। मिडिल क्लास वर्ग को टैक्स स्लैब में बदलाव के साथ कई उम्मीदें हैं।

बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं।
महंगाई के बोझ से दबे नौकरी पेशा वर्ग को बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। चर्चाएं हैं कि सरकार इस बार मिडिल क्लास को बड़ी राहत दे सकती है। दरअसल करदाता ब्याज दर में बढ़ोतरी के प्रभावों को कम करने के लिए कम आयकर दर की उम्मीद कर रहे हैं। देखना होगा कि सरकार क्या फैसला लेती है, लेकिन माना जा रहा है कि नौकरी पेशा वर्ग को इन पांच मामलों में राहत मिल सकती है। ये भी पढ़ेंः महिलाओं के लिए पिटारा खोल सकती है सरकार! बजट में हो सकते हैं ये बड़े ऐलान, इन पर रहेगा फोकस

टैक्स स्लैब में बदलाव

मिडिल क्लास को उम्मीद है कि सरकार टैक्स स्लैब रेट्स में संशोधन करेगी। इससे मिडिल इनकम ग्रुप पर टैक्स का बोझ कम होगा। नई टैक्स व्यवस्था के तहत अधिकतम अधिभार दर वर्तमान में 25 प्रतिशत तय की गई है, जो पिछले टैक्स स्ट्रक्चर में 37 प्रतिशत से काफी कम है। संभव है कि नई टैक्स व्यवस्था में दिए गए लाभों को पुरानी टैक्स व्यवस्था में शामिल किया जा सकता है।

80सी के तहत कटौती सीमा

नौकरी पेशा कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कटौती सीमा को बढ़ाने पर विचार करेगी। साल 2014-15 से यह 1.5 लाख रुपये पर स्थिर बनी हुई है। उम्मीद है कि इस बजट में इसे बढ़ाकर 2 लाख रुपये किया जा सकता है। ये भी पढ़ेंः कैसे और कहां देख सकेंगे बजट लाइव! कितने बजे होगा पेश, जानिए सभी सवालों के जवाब

स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोत्तरी

मोदी सरकार ने 2018 में प्रति वर्ष 40 हजार रुपये की स्टैंडर्ड कटौती का प्रावधान फिर से शुरू किया था। इसके बाद 2019 में इसे बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया था। पिछले पांच साल से यह सीमा स्थिर है। माना जा रहा है कि सरकार इसे बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर सकती है।

पुरानी कर व्यवस्था

माना जा रहा है कि मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट में पुरानी टैक्स व्यवस्था को लेकर बड़ा बदलाव हो सकता है। इसमें आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख की जा सकती है। इसके साथ ही टैक्स स्लैब को सरल बनाने के साथ दरों को कम किए जाने की संभावना है।

HRA में जुड़ेंगे नए शहर!

हाउस रेंट अलाउंस सैलरी का अहम हिस्सा है। इससे नौकरी पेशा लोगों को टैक्स बेनेफिट भी मिलता है। जो लोग किराए पर रहते हैं। वे टैक्स छूट का लाभ उठाते हैं। बजट 2024 में एचआरए नियमों को संशोधित किये जाने की उम्मीद है। ताकि वेतन के 50 प्रतिशत के आधार पर एचआरए छूट के लिए कुछ अन्य शहरों को शामिल किया जा सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.