देश में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत कीमत (LPG Price in India) देखकर कई बार लोगों के मन में ये सवाल आता है कि भारत में जिस दाम पर गैस सिलेंडर मिलते हैं क्या हमारे पड़ोस के मुल्क में भी उसी कीमत पर सिलेंडर मिलते हैं? इस पर पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने पार्लियामेंट को बताया कि भारत में कंज्यूमर्स के लिए LPG की कीमत पड़ोसी देशों पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल के मुकाबले काफी कम है.
पड़ोसी मुल्क में LPG सिलेंडर सस्ता या महंगा?
लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में, मंत्री ने डेटा भी पेश किया, जिससे पता चलता है कि इस साल 1 नवंबर को भारत (दिल्ली) में PMUY के लाभार्थियों के लिए 14.2 kg LPG सिलेंडर की कीमत 553 रुपये थी, जबकि रेगुलर ग्राहकों के मामले में यह कीमत 853 रुपये है. आइये जानते हैं कि पड़ोसी देश में कितनी कीमत है:
---विज्ञापन---
- पाकिस्तान (लाहौर) में 902.20 रुपये प्रति सिलेंडर
- श्रीलंका (कोलंबो) में 1227.58 रुपये
- नेपाल (काठमांडू) में 1205.72 रुपये प्रति सिलेंडर
ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में खाना पकाने के लिए ज्यादा LPG पहुंचाने के लिए, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने 1 अप्रैल 2016 से 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में 8,017 डिस्ट्रीब्यूटरशिप शुरू की हैं, जिनमें से 7420 (यानी 93 प्रतिशत) ग्रामीण इलाकों में काम कर रही हैं. इस साल 1 नवंबर तक, पूरे देश में कुल 25587 LPG डिस्ट्रीब्यूटरशिप हैं. इन्हें देश भर में मौजूद OMCs के 214 LPG बॉटलिंग प्लांट के जरिए सर्विस दी जाती है. मंत्री ने कहा कि इन कोशिशों की वजह से, देश में LPG कवरेज अप्रैल 2016 के 62 प्रतिशत से बढ़कर अब लगभग सैचुरेशन पर पहुंच गया है.
---विज्ञापन---
बता दें कि भारत अपनी LPG जरूरत का लगभग 60 परसेंट इम्पोर्ट करता है और इसलिए, देश में LPG की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमतों से जुड़ी हैं. मिनिस्टर ने कहा कि जहां औसत सऊदी CP (LPG प्राइसिंग के लिए इंटरनेशनल बेंचमार्क) जुलाई 2023 में US$ 385/MT से 21 परसेंट बढ़कर नवंबर 2025 में US$ 466/MT हो गया, वहीं इस दौरान घरेलू LPG की कीमतें लगभग 22 परसेंट घटकर 1103 रुपये से 853 रुपये हो गईं.