कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय ने शुक्रवार 5 दिसंबर को जयपुर में हरियाणा के शिप्रा शर्मा के साथ सात फेरे लिए. वहीं एक और मशहूर कथावाचिका आज 9 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के बड़े राजनीतिक घराने की बहू बनने जा रही हैं. उनकी शादी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय के इकलौते बेटे चिराग के साथ होने जा रही है. यूपी के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के बेटे चिराग वीर उपाध्याय आज कथावाचक निधि सारस्वत के साथ विवाह के बंधन में बंधेंगे.
कौन है निधि सारस्वत
भजन गायिका निधि सारस्वत अलीगढ़ के सासनी गेट की रहने वाली हैं. वो अपने भजन मैं राधा वल्लभ की राधा रानी मेरी हैं. भजो रे मन गोविंद इन भजनों से काफी पॉपुलर हैं. निधि हाथरस की बहू बनने जा रही हैं. 26 जून 1997 को जिले के उदयपुर गांव में जन्मी निधि श्रीमद्भगवत गीता, रामायण और भागवत कथा की पॉपुलर उपदेशक हैं.
---विज्ञापन---
कहां हुई थी मुलाकात?
अलीगढ़ में होने वाले ब्राह्मण समाज के कार्यक्रमों में चिरागवीर की मुलाकात निधि से हुई थी. निधि की तरह चिरागवीर का झुकाव आध्यात्म की तरफ है. परिवार के करीबियों के मुताबिक चिरागवीर और निधि सारसत साल 2020 से एक दूसरे को जानते हैं.
---विज्ञापन---
देश और विदेश में सम्मानित
कथावाचक जय किशोरी की तरह सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं. निधि की शुरुआती पढ़ाई चिरंजी लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज से हुई. महज 8 साल की उम्र में पहली बार श्रीमद्भगवत गीता का पाठ किया था. निधि को यूके संसद द्वारा अंतरराष्ट्रीय भगवत गीता विद्वान पुरस्कार, लंदन के मेयर द्वारा शांति और सद्भाव पुरस्कार और भारत में राइजिंग डॉटर्स ऑफ इंडिया अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
क्या करते हैं चिराग?
चिराग उपाध्याय के पिता स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय बसपा सरकार में स्वास्थ्य परिवहन और ऊर्जा मंत्री जैसे विभागों के कैबिनेट मंत्री रहे. पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में ब्राह्मण नेता के तौर पर रामवीर ने अपनी अलग पहचान बनाई थी. चिराग की मां इस वक्त हाथरस की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. फिलहाल
कितनी लेती हैं फीस?
निधि और उनकी बहन नेहा एक साथ कथा वाचन करती हैं. दैनिक भास्कर की साल 2017 की एक रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार वह 7 दिन के कथा वाचन के 3 लाख रुपये लेती हैं. इस फीस में उनकी 9 लोगों की टीम का खर्च भी शामिल होता है. हालांकि ये फीस 2017 की है, जो अब संभवत: बढ़ गइ होगी.
कितनी है नेटवर्थ
इनकी नेटवर्थ के बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है.