TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bank holiday today: शन‍िवार 27 द‍िसंबर को बैंक खुले हैं या बंद? चेक करें यहां

Bank Holiday Today, 27 December: र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) के बैंक हॉलीडे कैलेंडर (bank holiday calendar) के अनुसार देश के सभी बैंक महीने के दूसरे आर चौथे शन‍िवार को बंद रहते हैं.इसके अलावा रव‍िवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है.

आज शन‍िवार को बैंक बंद रहेंगे

Bank Holiday Today, 27 December: आज महीने का चौथा शन‍िवार है और आरबीआई के हॉलीडे ल‍िस्‍ट 2025 के अनुसार आज 27 दिसंबर को देश के सभी बैंकों SBI, पंजाब नेशनल बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक और यस बैंक समेत दूसरे प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों में छुट्टी रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. वे हर महीने के हर रविवार को भी साप्ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहते हैं. हालांकि, हफ्ते की छुट्टी के कारण महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को कोई बैंक छुट्टी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें : January Bank Holiday: जनवरी में 16 द‍िनों के ल‍िए बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें List

---विज्ञापन---

दिसंबर 2025 में बैंक छुट्टियां

27 द‍िसंबर : चौथा शन‍िवार
28 द‍िसंबर : रव‍िवार
30 दिसंबर: यू क्यांग नांगबाह की पुण्यतिथि पर शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
31 दिसंबर: नए साल की पूर्व संध्या/इमोइनू इरात्पा के मौके पर आइजोल और इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.

---विज्ञापन---

शनिवार को बैंक हॉलीडे को RBI द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी घोषित किया गया है. यह बैंक हॉलीडे चेक और प्रॉमिसरी नोट जारी करने को रेगुलेट करता है. RBI सभी बैंक छुट्टियों को तीन हिस्सों में बांटता है, जैसे, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) छुट्टियां और बैंकों के अकाउंट बंद होने के दिन.

बैंक की छुट्टियां अलग-अलग इलाकों में वहां के त्योहारों और रीति-रिवाजों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. उदाहरण के लिए, कोलकाता में दुर्गा पूजा के लिए बैंक बंद रहते हैं, लेकिन दिल्ली में खुले रहते हैं. हालांकि, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय छुट्टियों पर पूरे भारत में बैंक बंद रहते हैं. वीकेंड पर भी पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---